Last Updated:
साल 1991 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में मेकर्स किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे थे, लेकिन जिस एक्ट्रेस को फिल्म के लिए चुना गया, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. फ्लॉप होने के बाद संघर्ष के दिनों में ये एक्ट्रेस सिलाई कढ़ाई करने लगी थीं.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में किस्मत भी एक अहम भूमिका अदा करती हैं. इंडस्ट्री में ऐसी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं. इनमें से एक को तो सलमान खान की फिल्म में हीरोइन का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्हें फिल्म से बाहर हो गईं और बाद में फ्लॉप एक्ट्रेस बनने के बाद वह सिलाई कढ़ाई करने लगीं.

आज से लगभग 34 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने तहलका मचा दिया था.इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से 48 गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था.लेकिन नई नवेली एक्ट्रेस को न चाहते हुए भी इस फिल्म को रिजेक्ट करना पड़ा था.

हम बात कर रहे हैं, साल 1991 में आई सलमान खान की फिल्म ‘सनम बेवफा’की. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट चांदनी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. लेकिन उनसे पहले ये फिल्म उस दौर की ही नई नवेली एक्ट्रेस रुखसार रहमान को ऑफर हुई थी. जिन्होंने बाद में आदित्य पंचोली के साथ डेब्यू किया था.

लेकिन उनका पहला ब्रेक ‘सनम बेवफा से होने वाला था. वह सलमान की हीरोइन बनने वाली थीं. सनम बेवफा उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि ‘फिल्म में किरदार का नाम रुखसार था.लेकिन मेरे पिता को कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों पर विश्वास नहीं था.

रुखसार के पिता ने इस कॉन्ट्रेक्ट को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद रुखसार ने अपने करियर की पहली और आखिरी ब्लॉकबस्टर को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में जब उनका करियर फ्लॉप हुआ तो, शादी और तलाक के बाद उन्हें बतौर टेलर भी काम करना पड़ा था. आज भी एक्ट्रेस को मलाल है कि उन्होंने ये फिल्म नहीं की.

रुखसार के रिजेक्ट करने के बाद ‘सनम बेवफा’ में एक विज्ञापन के जरिए एक्ट्रेस नवोदिता शर्मा को फिल्म में कास्ट किया गया. सावंत कुमार को उनकी फोटो पसंद आई और उनको फिल्म में लीड रोल दे दिया. इस फिल्म के हिट होने के बाद नवोदिता शर्मा ने अपना असली नाम छोड़ स्क्रीन नाम चांदनी ही अपना नाम रख लिया था.

सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से चांदनी को भी नई पहचान मिली थी. डेब्यू फिल्म ही उनके लिए लकी साबित हुई थी.इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा बन गई थीं.

बता दें कि सनम बेवफा का बजट बेहद कम था. उस जमाने में ‘सनम बेवफा’ सिर्फ 25 लाख रुपये में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन ‘सनम बेवफा’ ने 12 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. आज भी आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.