Monday, November 3, 2025
Homeदेश270 साल बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर में होने जा रहा दुर्लभ अनुष्ठान, जानें...

270 साल बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर में होने जा रहा दुर्लभ अनुष्ठान, जानें मकसद


Last Updated:

केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर. (फाइल फोटो)

तिरुवनंतपुरम. केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 साल बाद आठ जून को दुर्लभ ‘महाकुंभाभिषेकम’ अनुष्ठान किया जाएगा. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. इस प्राचीन मंदिर में लंबे समय से लंबित जीर्णोद्धार कार्य के हाल ही में पूरा होने के बाद अगले सप्ताह ‘महाकुंभाभिषेकम’ होगा. मंदिर के पदाधिकारियों के अनुसार, इस अनुष्ठान का उद्देश्य आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रबल बनाना है.

मंदिर प्रबंधक बी. श्रीकुमार ने यहां बताया कि सदियों पुराने इस मंदिर में 270 साल से अधिक समय के बाद इस तरह का व्यापक जीर्णोद्धार और उससे जुड़े अनुष्ठान हो रहे हैं और अगले कई दशकों में ऐसा दोबारा होने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ‘महाकुंभाभिषेकम’ अनुष्ठान आठ जून को होगा.

श्रीकुमार ने बताया कि इस दौरान विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे. उन्होंने पीटीआई से कहा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2017 में नियुक्त विशेषज्ञ समिति के निर्देशानुसार नवीनीकरण का काम किया गया है. हालांकि काम जल्द ही शुरू हो गया था, लेकिन कोविड-19 की स्थिति के कारण यह आगे नहीं बढ़ सका.”

श्रीकुमार ने कहा कि बाद में 2021 से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न जीर्णोद्धार कार्य पूरे किए गए. उन्होंने कहा, “मंदिर में सदियों के बाद व्यापक जीर्णोद्धार और संबंधित अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. दुनिया भर में भगवान पद्मनाभ के भक्तों के लिए इतने वर्षों के बाद इन अनुष्ठानों को देखना एक दुर्लभ अवसर है.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

270 साल बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर में होने जा रहा दुर्लभ अनुष्ठान, जानें मकसद



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments