स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेते हुए व्यापारी।
जीएसटी – 2 में 2500 की कीमत तक रेडीमेड परिधानों पर जीएसटी 5% के निर्णय पर इंदौर के रेडिमेड व्यापारी एसोसिएशन ने बुधवार रात को एक प्रोग्राम किया। जिसमें पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद शंकर लालवानी को धन्यवाद का लेटर सौंपा। इस मौके पर रे
.
जीएसटी – 2 सुधार की प्रक्रिया से लघु उद्यमियों, फुटकर विक्रेताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन, रेडीमेड निर्माता संघ अध्यक्ष आशीष निगम ओर रेडीमेड ट्रेडिंग एसोसिएशन के संजय हबलानी ने सांसद शंकर लालवानी को प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद आभार लेटर सौंपा। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर व्यवसायिक जगत में बेहतर प्रदर्शन करता आया है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर तो है ही आने वाले समय में इंदौर रेलवे मार्ग के विस्तारीकरण के साथ भारत भर में अपने व्यवसाय को तेज रफ्तार से पहुंच भी स्थापित करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण में इंदौर विकास की अनेक अहम योजना मूर्तरूप लेने लगी है। पहले पीएम मित्र पार्क की सौगात ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन में हमारा मध्यप्रदेश बसता है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के विदेशी निर्मित वस्तुओं के बायकॉट की शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि आप दृढ़ संकल्पित ओर भारत के विकास के पक्षधर व्यापारी हो। आप आज संकल्प कर ले कि स्वदेशी अवधारणा को अपने व्यवसाय का मंत्र बना लें। इस मौके पर स्वदेशी वस्तु उपभोग ओर बिक्री का संकल्प भी लिया गया।
रेडीमेड कपड़ा निर्माता अध्यक्ष आशीष निगम ने कहा कि एक्साइज के मामले में भी सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में पुरजोर हमारा पक्ष रखा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करवाकर एक्साइज हटवाने का काम किया।

