Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड3 घंटे लेट पहुंचीं माधुरी दीक्षित, भड़के दर्शकों ने कर डाली रिफंड...

3 घंटे लेट पहुंचीं माधुरी दीक्षित, भड़के दर्शकों ने कर डाली रिफंड की मांग, बोले- ‘वर्स्ट शो एवर’


Last Updated:

नेहा कक्कड़ के बाद बॉलीवुड खूबसूरती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपमे टूर को लेकर ट्रोल हो रही हैं. कनाडा टूर में अपने समय से 3 घंटे लेट पहुंचीं. उन्होंने लोगों को एंटरटेन किया, लेकिन माधुरी की ये देरी लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई.

माधुरी दीक्षित ने इस मामले पर अभी चुप्पी साध रखी है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, जो अपनी मुस्कान और ग्रेसफुल डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. माधुरी इन दिनों यूएस फैन मीट और ग्रीट टूर पर हैं. कनाडा के टोरंटो में उनके ‘टूर के एक शो का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस तीन घंटे लेट पहुंचीं. बस फिर क्या था… लोग बुरी तरह से भड़क गए और जमकर ट्रोल करने लगे.

माधुरी दीक्षित से पहले इसी साल सिंगर नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में भी लेट पहुंचने पर काफी विवाद हुआ था. नेहा को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. सोशल मीडिया पर नेहा ने चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया था और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगी थी.

3 घंटे लेट पहुंचीं माधुरी, भड़के लोग

माधुरी दीक्षित के कनाडा टूर के एक शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक टेक्स्ट ओवरले के साथ लिखा था, ‘अगर मैं आपको एक सलाह दे सकती हूं, तो वह यह है कि माधुरी दीक्षित के टूर में न जाएं… अपने पैसे बचाएं.’ कई दर्शकों ने दावा किया कि टिकट पर शाम 7:30 बजे का समय था, लेकिन माधुरी करीब 10 बजे स्टेज पर पहुंचीं. इस देरी से नाराज दर्शकों ने इवेंट को ‘अनऑर्गनाइज्ड’, ‘समय की बर्बादी’ और ‘सबसे खराब शो’ करार दिया. कमेंट्स सेक्शन में कई फैंस ने गुस्सा जाहिर किया. एक ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता ये ऑर्गेनाइजर्स की गलती थी या माधुरी की, लेकिन इतना लेट शुरू होना ऑडियंस का समय बर्बाद करना है.’ कुछ ने कानूनी एक्शन की सलाह दी. एक यूजर ने लिखा- ‘सब लोग कंज्यूमर प्रोटेक्शन ओंटारियो को रिपोर्ट करें. ये ‘मिसरिप्रेजेंटेशन’ के तहत आता है, जो बिजनेस के लिए इललीगल है.’

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments