Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड300 फिल्मों में अभिनय, 250 के लिखे डायलॉग...वो प्रोफेसर, जो बने बॉलीवुड...

300 फिल्मों में अभिनय, 250 के लिखे डायलॉग…वो प्रोफेसर, जो बने बॉलीवुड के तगड़े कॉमेडियन भी और विलेन भी


Last Updated:

कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय और 250 से अधिक फिल्मों के डायलॉग लिखे. 2019 में पद्मश्री मिला. 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में निधन हुआ. चलिए उनकी जन्मतिथि पर बताते हैं खास फैक्ट्स.

बॉलीवुड में ऐसे कलाकार कम ही होते हैं जो हर तरह के किरदार को बखूबी निभा पाते हैं. कादर खान उन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से एक थे जिन्होंने कॉमेडी और विलेन दोनों ही भूमिकाओं में अपना विशिष्ट प्रभाव छोड़ा. इतना ही नहीं, उनकी कलम से कई हिट फिल्में भी निकलीं. वह मल्टी टेलेंटिड स्टार थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. चलिए उनकी जन्मतिथि पर उनकी जिंदगी से रूबरू करवाते हैं.

कादर खान ने विलेन के रोल निभाए, गंभीर भूमिकाएं कीं और कॉमेडी भी की. वह हर भूमिका में पूरी तरह फिट होते थे. उनके डायलॉग भी बेहद शानदार होते थे. इस प्रकार, उनकी बहुमुखी प्रतिभा को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत प्यार और सम्मान मिला.

कादर खान ने की इंजीनियरिंग

kader khan

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को हुआ था. बचपन में उनके परिवार को आर्थिक तंगी की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मां ने हमेशा कहा कि पढ़ाई ही इंसान को बड़ा बना सकती है. इसी सलाह को मानकर कादर खान ने अपनी पढ़ाई पूरी की और इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद वह मुंबई के एक कॉलेज में प्रोफेसर बने, लेकिन उनका दिल हमेशा अभिनय और नाटक की ओर था.

कादर खान का डेब्यू
कादर खान का अभिनय करियर फिल्म ‘दाग’ (1973) से शुरू हुआ. इस फिल्म में उन्होंने छोटी भूमिका निभाई, लेकिन उनके डायलॉग और एक्टिंग ने दर्शकों का ध्यान खींचा. बाद में उन्होंने अपनी लेखन प्रतिभा से भी सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कई फिल्मों के डायलॉग लिखे, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और 250 से अधिक फिल्मों के डायलॉग लिखे.

इन फिल्मों में बने विलेन
उनका अभिनय विलेन के रोल में भी कमाल का था. ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘धरम वीर’, और ‘खून पसीना’ जैसी फिल्मों में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, ‘मुझसे शादी करोगी’ में ‘दुग्गल साहब’ का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया. उनकी कॉमेडी प्रभावशाली होती थी और उनके डायलॉग्स में हास्य का अनोखा अंदाज रहता था.

राइटिंग में भी दम
उनका डायलॉग-राइटिंग स्टाइल ऐसा था जिसमें गंभीरता और हास्य दोनों का मेल होता था. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी दोनों खूबियां नजर आई.

कनाडा में हुआ निधन
कादर खान को उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले. 2019 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वह 9 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए भी नामांकित हुए. उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड के सफर को और भी रंगीन बनाया. लेकिन 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में उनका निधन हो गया. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा दुख हुआ. कादर खान ने न केवल अपनी प्रतिभा से, बल्कि अपने सरल और विनम्र स्वभाव से भी सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

300 फिल्मों में अभिनय, 250 के लिखे डायलॉग…वो प्रोफेसर, जो बने कॉमेडियन-विलेन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments