Last Updated:
एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने दो शादियां की लेकिन मां नहीं बनी. जब कोख में नन्ही बिटिया ने कदम रखा तो पार्टनर देश छोड़कर चला गया और अकेले ही बिटिया को पाला पोसा. चलिए मिलवाते हैं इस अदाकारा से.
फिल्मों के साथ साथ दर्शकों की स्टार्स की निजी जिंदगी में भी काफी दिलचस्पी होती है. तभी तो हमेशा कुछ न कुछ गॉसिप्स सितारों को लेकर देखने को मिलते हैं. ठीक ऐसे ही, फैंस अपने चेहते स्टार्स की शादी, बच्चों और फैमिली में खूब रुचि रखते हैं. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हुईं जिन्होंने इंडस्ट्री में दशकों बिताए. वह अपने काम के साथ साथ अपनी फैमिली को लेकर भी चर्चा में रही.

दरअसल ये एक्ट्रेस बिन शादी ही मां बन गईं. इसने अकेले ही अपनी बिटिया को पाला पोसा और अपना नाम दिया. कभी भी बेटी की मां की भूमिका अदा की तो कभी पिता की. ये फेमस एक्ट्रेस सिर्फ 36 साल की उम्र में बिना शादी किए मां बन गई थीं. उसने बाद में 49 साल की उम्र में दूसरा साथी चुना. चलिए इनसे रूबरू करवाते हैं.

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नीना गुप्ता हैं. जो आजकल पंचायत 4 को लेकर चर्चा में हैं. एक बार फिर वह इस सीरीज में मंजू देवी के रोल में नजर आईं. हालांकि इस बार वह प्रधानी का चुनाव हार गईं. खैर वेब सीरीज में एक बार फिर नीना गुप्ता को खूब सराहा गया.

नीना गुप्ता का जन्म कोलकाता में 4 जून 1959 को हुआ. 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘साथ साथ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. नीना की एक्टिंग को तुरंत नोटिस किया गया और इसके चलते उन्हें कई मौके मिले.

नीना गुप्ता ने अपने करियर में आमिर खान से लेकर नसीरूद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. दिलचस्प बात ये है कि नीना ने जिस साल डेब्यू किया वह उसी साल 6 फिल्मों में नजर आईं. साल 1982 से आजतक नीना का सफर जारी है.

इन सालों में उन्होंने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. एक वक्त नीना गुप्ता के करियर में ऐसा भी आया जब उनके पास फिल्में आना कम हो गईं. लेकिन वह हमेशा खुलकर काम मांगती नजर आईं और फिर 2018 में, अभिनेत्री ने फिल्म ‘द लास्ट कलर’ और ‘बधाई हो’ से सिनेमा में वापसी की.

नीना गुप्ता ने फिल्म वो छोकरी (1994) और उंचाई (2022) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. नीना की फिल्म बाजार सीताराम (1993) के लिए निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू गैर-फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. सिनेमा से परे, नीना गुप्ता की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. वह 36 साल की उम्र में बिना शादी किए मां बन गईं. हालांकि एक्ट्रेस की अब तक दो बार शादी हो चुकी है, लेकिन स्टार को दोनों में से किसी से भी बच्चे नहीं हुए.

नीना की पहली शादी कॉलेज के दिनों में हुई थी. आईआईटी-दिल्ली के स्टूडेंट अमलान कुसुम घोष उनके पहले पति थे. दोनों की मुलाकात संस्कृत में मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान हुई थी. दोनों ने आर्य समाज में सात फेरे लिए थे लेकिन ये शादी 1 साल भी नहीं चल पाई. इसके बाद उन्होंने 2008 में विवेक मेहरा से शादी कर ली. तब नीना गुप्ता की उम्र 49 थी.

नीना गुप्ता की एक बेटी हैं. ये बेटी इन दोनों शादियों से नहीं हुई. बल्कि उनके लिव-इन पार्टनर से हुई. दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. तब नीना गुप्ता की मुलाकात वेस्टइंडीज टीम के कप्तान विव रिचर्ड्स से मुंबई में एक पार्टी में हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों का मिलना-जुलना आम हो गया और 1980 के दशक में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. कुछ दिनों की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने बिना शादी किए विवियन रिचर्ड्स के साथ रहना शुरू कर दिया. जल्द ही नीना गुप्ता को उनसे एक बेटी हुई.

उस समय उनका रिश्ता काफी चर्चित रहा था. विवियन रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. नीना ने विवियन रिचर्ड्स से शादी नहीं की क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया था. वह दोबारा अपने देश लौट गए. यहां नीना ने अकेले रहकर समाज के ताने सुने, काम संभाला और अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश भी अकेले ही की.

नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मिश्रा से शादी कर ली. दोनों ने छह साल प्यार रहा और फिर 2008 में शादी कर ली. आज भी 66 की उम्र में नीना चर्चा में रहती हैं. वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है और बोल्ड अवतार दिखाती हैं. कभी स्कर्ट में नजर आती हैं तो कभी वन पीस में, फैंस भी उनके बिदांस नेचर की तारीफ करते नहीं थकते हैं.