Saturday, July 26, 2025
Homeबॉलीवुड39 की एक्ट्रेस ने 7 माह में दिया 2 बेटियों को जन्म,...

39 की एक्ट्रेस ने 7 माह में दिया 2 बेटियों को जन्म, एक तो 14 साल बाद बने पेरेंट, IVF-सरोगेसी से मां बनी 5 हीरोइन


Last Updated:

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस, फिल्ममेकर्स और यहां तक एक्टर हैं, जिन्होंने आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं. कई सेलेब्स कपल्स तो सालों बाद पेरेंट्स बने हैं. इनमें तुषार कपूर, माही विज, एकता कपूर, आमिर खान-किरण राव, मोना सिंह समेत कई कलाकार शामिल हैं.

दिवंगत शेफाली परमार और संभावना सेठ समेत कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने आईवीएफ ट्राय किया लेकिन वह सक्सेसफुल नहीं सके. यहां हम आपको 5 ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने. एक एक्ट्रेस ने तो 7 महीने में 2 बच्चों को जन्म दिया. जबकि एक कपल शादी के 14 साल बाद पेरेंट्स बने. एक और एक्ट्रेस आईवीएफ के जरिए सिंगल मदर जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Krushna Abhishek Sons

एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक-एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों ने सालों नैचुरल बर्थ के लिए कोशिश की, जब कश्मीरा इस में असमर्थ रहीं, तो उन्होंने आईवीएफ की राह चुनी. उन्होंने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों- रयान और कृष्णांग शर्मा का वेलकम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Shreyas Talpade

एक्टर श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति की शादी को 14 साल हो चुके थे. लेकिन पेरेंट्स नहीं बन पा रहे थे. साल 2018 में उन्होंने सरोगेसी को चुना और बेटी इस दुनिया में आई. श्रेयस और उनकी पत्नी काफी खुश हुईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Shreyas Talpade

श्रेयस तलपड़े ने मुंबई मिरर को इस पर दिए एक बयान में कहा था,”मुझे 15 मई से शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन सौभाग्य से शूटिंग जून तक टल गई है, इसलिए मुझे अपनी बेटी पर ध्यान देने के लिए एक महीना मिल गया है. मैं हमेशा से एक बेटी चाहता था ताकि मैं उसके लिए गुड़िया, टेडी बियर और सुंदर कपड़े खरीद सकूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Shilpa shetty Samisha

शिल्पा शेट्टी ने कई मिसकैरेज और एक ऑटोइम्यून बीमारी (APLA) से जूझने के बाद, साल 2020 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समीशा का स्वागत किया. उस समय शिल्पा 45 साल की थी. हालांकि, साल 2012 में उन्होंने बेटे को भी जन्म दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

lisa Ray daughters pics-

साल 1992 में फिल्म ‘हंसते खेलते’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लीजा रे ने साल 2012 में मैनेजमेंट कंसल्टटेंट जैसन देहनी संग शादी की. जून 2018 में वह सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटियों की मां बनी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Debina Gurmeet

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साल 2011 में शादी की. इस जोड़े ने शुरुआती वर्षों में परिवार शुरू करने के बजाय अपने काम को प्राथमिकता दी. कई असफल प्रयासों के बाद, साल 2021 में देबिना ने आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुईं और अप्रैल 2022 में बेटी लियाना को जन्म दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Debina Gurmeet

देबिना बनर्जी की सिजेरियन डिलीवरी हुई. फिर भी डिलीवरी के तुरंत बाद ही वह प्रेग्नेंट हुईं और नवंबर 2022 में ही उन्होंने छोटी बेटी दिविशा को जन्म दिया. 7 महीने के अंतर पर दो बेटियों के जन्म के बारे में देबीना का कहना था कि शादी के सालों बाद वह कंसीव कर पाई थीं, तो डॉक्टर की सलाह पर लगातार दूसरी बार मां बनीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

homeentertainment

39 की एक्ट्रेस ने 7 माह में दिया 2 बेटियों को जन्म, IVF से मां बनी 5 हीरोइन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments