Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड39 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का वो सुपरहिट गाना, बसता है...

39 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का वो सुपरहिट गाना, बसता है हर दिल में, सुनते ही झूम उठता है मन


Last Updated:

Bollywood Super hit Song : 1986 में 15 अगस्त के एक हफ्ते पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी. नाम था : कर्मा. मल्टी स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का एक गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी जब यह गाना 15 अगस्त और 26 जनवरी को बजत…और पढ़ें

39 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का वो सुपरहिट गाना, बसता है हर दिल में1986 में आई ‘कर्मा’ फिल्म का एक सॉन्ग ‘ऐ वतन तेरे लिए’ जब भी बजता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
मुंबई. 39 साल पहले रुपहले पर्दे पर एक मल्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म का एक सुपर हिट गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी साल में हर कोई एक बार इसे गुनगुना ही लेता है. इस गाने को सुनते ही मन झूमने लगता है और हर अंग फड़कने लगता है. यह फिल्म 15 अगस्त 1986 से एक हफ्ते पहले यानी 8 अगस्त को रिलीज हुई थी. साढ़े तीन करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 20 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. यह फिल्म थी : ‘कर्मा’. कर्मा फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन सुभाष घई ने किया था. यह फिल्म साल में कम से कम दो बार टेलीविजन पर जरूर आती है. देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘हर कर्म अपना करेंगे..’ सॉन्ग को सुनते ही मन झूमने लगता है. यह सॉन्ग 15 अगस्त और 26 जनवरी पर स्कूल के फंक्शन में आज भी बजाया जाता है. फिल्म की दमदार स्टोरी, बेहतरीन डायलॉग और एक्शन सीक्वेंस आज भी लोगों के दिल-दिमाग पर बसे हुए हैं.

फिल्म में दिलीप कुमार, नूतन, श्रीदेवी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लो, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और दारा सिंह जैसे अभिनेता नजर आए थे. कर्मा से पहले सुभाष घई ‘मेरी जंग’ ‘विधाता’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे. कर्मा के बाद भी सुभाष घई का जादू बरकरार रहा. उन्होंने ‘राम लखन’ ‘सौदागर’ और ‘खलनायक’ परदेश जैसी कुछ अन्य सुपरहिट फिल्में बनाईं. कर्मा फिल्म की बात करें तो इसकी स्टोरी सचिन भौमिक ने लिखी थी. डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का सदाबहार म्यूजिक था. गीतकार आनंद बक्शी ने इस लोकप्रिय गीत को लिखा था.

कर्मा 1986 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर थी. कर्मा फिल्म की कहानी 1970 में आई ‘दो आंखें-बारह हाथ’ से भी कुछ-कुछ प्रेरित थी. बताते हैं कि ‘कर्मा’ फिल्म की स्क्रिप्ट का आइडिया 1976 में ही सुभाष घई के पास आ गया था. ‘मेरी जंग’ फिल्म की सफलता के बाद घई ने इस स्क्रिप्ट पर फिर से काम करना शुरू किया. फिल्म के विलेन डॉक्टर डेंग के किरदार में अनुपम खेर नजर आए थे. उस समय इंडस्ट्री में खेर न्यू कमर थे. कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अमरीश पुरी को विलेन के रोल में लेने की सिफारिश की थी लेकिन घई अपनी बात पर अडिग रहे.

‘कर्मा’ फिल्म से जुड़ा है माधुरी दीक्षित का दिलचस्प किस्सा

कर्मा फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित ने एक आइटम सॉन्ग भी शूट किया था लेकिन एडिटिंग के दौरान उस गाने को हटा दिया गया था. सुभाष घई भी इस बात से दुखी थे. उन्होंने माधुरी दीक्षित को अपनी अगली फिल्म में काम देने का वादा किया. वादे के मुताबिक, 1989 में आई फिल्म ‘राम-लखन’ में माधुरी दीक्षित को मौका दिया. हालांकि 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार बन गई थीं. बाद में माधुरी दीक्षित ने सुभाष घई के साथ ‘खलनायक’ मूवी में शानदार अभिनय किया था.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

39 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का वो सुपरहिट गाना, बसता है हर दिल में



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments