Last Updated:
Bollywood Super hit Song : 1986 में 15 अगस्त के एक हफ्ते पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी. नाम था : कर्मा. मल्टी स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का एक गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी जब यह गाना 15 अगस्त और 26 जनवरी को बजत…और पढ़ें
1986 में आई ‘कर्मा’ फिल्म का एक सॉन्ग ‘ऐ वतन तेरे लिए’ जब भी बजता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.फिल्म में दिलीप कुमार, नूतन, श्रीदेवी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लो, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और दारा सिंह जैसे अभिनेता नजर आए थे. कर्मा से पहले सुभाष घई ‘मेरी जंग’ ‘विधाता’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे. कर्मा के बाद भी सुभाष घई का जादू बरकरार रहा. उन्होंने ‘राम लखन’ ‘सौदागर’ और ‘खलनायक’ परदेश जैसी कुछ अन्य सुपरहिट फिल्में बनाईं. कर्मा फिल्म की बात करें तो इसकी स्टोरी सचिन भौमिक ने लिखी थी. डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का सदाबहार म्यूजिक था. गीतकार आनंद बक्शी ने इस लोकप्रिय गीत को लिखा था.
‘कर्मा’ फिल्म से जुड़ा है माधुरी दीक्षित का दिलचस्प किस्सा
कर्मा फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित ने एक आइटम सॉन्ग भी शूट किया था लेकिन एडिटिंग के दौरान उस गाने को हटा दिया गया था. सुभाष घई भी इस बात से दुखी थे. उन्होंने माधुरी दीक्षित को अपनी अगली फिल्म में काम देने का वादा किया. वादे के मुताबिक, 1989 में आई फिल्म ‘राम-लखन’ में माधुरी दीक्षित को मौका दिया. हालांकि 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार बन गई थीं. बाद में माधुरी दीक्षित ने सुभाष घई के साथ ‘खलनायक’ मूवी में शानदार अभिनय किया था.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

