Last Updated:
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल अपनी शानदार गायकी ही नहीं, बल्कि दरियादिली के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को नई जिंदगी दी है. सिंगर ने अपने फाउंडेशन के लिए 3947 गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है और इसके लिए उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है. पलक मुच्छल ने खुलासा किया कि सर्जरी के दौरान वह ऑपेशन थिएटर में मौजूद रहती हैं और गीता का पाठ करती हैं.
नई दिल्ली. सिंगर पलक मुच्छल अपनी शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई दिल छू लेने वाले गाने गाए हैं. दिलचस्प बात है कि उन्होंने कई बच्चों को नया जीवनदान भी दिया है. वह हजारों गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं और इसके चलते उनका नाम हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से सिंगर ने देशभर के 3947 गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए वित्तीय मदद की है. हाल ही में उन्होंने बताया कि जब भी किसी बच्चे की सर्जरी होती है तो वह ऑपरेशन थिएटर में गीता का पाठ करती हैं.
View this post on Instagram

