Monday, December 1, 2025
Homeफूड4 दशकों से रामपुर पर राज कर रही ये लस्सी, स्वाद ऐसा...

4 दशकों से रामपुर पर राज कर रही ये लस्सी, स्वाद ऐसा कि विदेशी भी फैन


Last Updated:

रामपुर की मशहूर फेमस लस्सी सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि शहर की पहचान बन चुकी है. 1980 से लोगों की प्यास बुझा रही यह लस्सी अब भी अपने पुरानी स्वाद और ताज़गी के लिए जानी जाती है, चाहे दुकान शौकत अली रोड से एलआईसी ऑफि…और पढ़ें

अंजू प्रजापति/रामपुर: गर्मी के दिनों में जब लस्सी का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले याद आती है रामपुर की मशहूर फेमस लस्सी. यह केवल एक पेय नहीं, बल्कि रामपुर की पहचान बन चुकी है. इसकी शुरुआत 1980 में हुई थी, जब इसका दाम महज 2 रुपये प्रति गिलास हुआ करता था. उस समय लोग गर्मी में राहत पाने के लिए यहां लस्सी पीने आते थे और तृप्त होकर लौटते थे. समय के साथ महंगाई बढ़ी, और आज इसका दाम 60 रुपये प्रति गिलास हो गया है, लेकिन स्वाद और दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है.

पहले यह दुकान शौकत अली रोड, थाना सिविल लाइंस इलाके में इलाहाबाद बैंक के सामने हुआ करती थी. कई दशकों तक इसी जगह से लोगों की प्यास बुझाने के बाद अब यह दुकान एलआईसी ऑफिस के पास आ गई है. जगह भले ही बदल गई हो, लेकिन ग्राहकों के लिए यह लस्सी वही पुराना स्वाद बनाए हुए है.

इस लस्सी का असली राज इसके बनाने के तरीके में छुपा है. दुकानदार शाहबुद्दीन इलियास शाबू खां बताते हैं कि यह लस्सी हमेशा घर में जमा ताज़ा दही और भैंस के प्योर दूध से बनाई जाती है. दूध और दही को ठंडा करके मशीन में अच्छी तरह फेंटा जाता है, फिर उसमें चीनी डाली जाती है. चीनी घुल जाने के बाद इसमें रूह-आफ़ज़ा मिलाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और ताज़गी भरा हो जाता है. अंत में ऊपर से मोटी मलाई सजाई जाती है, जो इसे और खास बना देती है. रामपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाकों से भी लोग इस लस्सी का स्वाद चखने आते हैं. यहां तक कि विदेश में रहने वाले रामपुरवासी भी जब अपने शहर लौटते हैं, तो इस लस्सी का गिलास पीना नहीं भूलते. शाबू खां कहते हैं, “हमारे लिए यह लस्सी दुकान से ज्यादा एक विरासत है. यही वजह है कि हम हमेशा शुद्ध दूध और दही का इस्तेमाल करते हैं. लोगों का प्यार और विश्वास ही हमारी असली ताकत है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

4 दशकों से रामपुर पर राज कर रही ये लस्सी, स्वाद ऐसा कि विदेशी भी फैन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments