सांकेतिक फोटो
RRB NTPC UG भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से जल्द ही RRB NTPC UG भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 4 दिसंबर 2025 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट (रीजनल) पर जाकर जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आरआरबी की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर आवेदन संबंधी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। आ
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, एप्लीकेशन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2025 है।
कब खुलेगी करेक्शन विंडो?
इसके आवेदन में सुधार करने हेतु करेक्शन विंडो 7 दिसंबर 2025 को खुलेगी। वहीं, आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 है।
कितने और कौन से पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के जरिए 3058 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- 2424 वैकेंसी कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए
- 394 वैकेंसी अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए
- 163 वैकेंसी जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए
- 77 वैकेंसी ट्रेन्स क्लर्क के लिए भरी जाएंगी
ये भी पढ़ें– SBI में 900 से ज्यादा पर निकली भर्ती, आवेदन हुए शुरू; अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक

