मुरैना में एक किसान ने 45 मिनट तक मौत को अपनी आंखों के सामने देखा। पूर्व डकैतों और उनके 15 साथियों ने उस पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे बचने के लिए उसे टीले के पीछे झाड़ियों में छिपना पड़ा।
.
पीड़ित किसान बलवीर गुर्जर का कहना है कि-गोलियां चल रही थीं, मौत बिल्कुल करीब थी… डर लगता है, पर झुकूंगा नहीं। अगर पुलिस को वीडियो कॉल करके नहीं बुलाता तो आज मैं जिंदा भी नहीं होता। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 11 आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
पूर्व डकैत रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर जमीन कब्जाने की नीयत से आए थे। दैनिक भास्कर की टीम ने बलवीर से बात की..पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बलवीर सिंह ने पुलिस को वीडियो कॉल कर फायर होने की सूचना दी थी।

पूर्व डकैतों के गोलीबारी करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई थी।
इन 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- इंद्रजीत गुर्जर
- बलदाऊ गुर्जर
- रुस्तम गुर्जर
- हंसराज गुर्जर
इन आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम
- रामभज गुर्जर
- वीर सिंह गुर्जर
- नत्थू गुर्जर
- बल्लू उर्फ भोला गुर्जर
- राममूर्ति गुर्जर
- देवेंद्र गुर्जर
- पृथ्वीराज गुर्जर
- अन्य चार आरोपी

वीडियो कॉल के जरिए बलवीर ने बताया कि वह टीले के पीछे झाड़ियों में छिपा हुआ है।
हमले की आपबीती: बलवीर गुर्जर की जुबानी “मैं अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था, तभी अचानक रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर अपने 15 साथियों के साथ वहां आ धमके। आते ही उन्होंने मुझ पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। मैं डर गया और ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मैंने देखा कि एक टीला है, तो मैं उसके पीछे झाड़ियों में छिप गया। वे लगातार गोलियां चला रहे थे। मुझे लग रहा था कि अब मैं नहीं बचूंगा।
मैंने तुरंत चिन्नौनी पुलिस को फोन किया, लेकिन उन्हें मेरी लोकेशन नहीं मिल रही थी। फिर मैंने चिन्नौनी के प्रभारी को वीडियो कॉल किया और उन्हें अपनी लोकेशन दिखाई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मुझे वहां से सुरक्षित निकाला।
पुलिस के आने तक वे लोग लगातार गोलियां चला रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ना चाहते।
परिवार को मिल रही हैं धमकियां बलवीर गुर्जर के ताऊ के बेटे राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर आदतन अपराधी हैं। वे पहले भी कई अपराध कर चुके हैं। अब वे बलवीर पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने राजीनामा नहीं किया तो वे उसके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
हम लोग डर के साए में जी रहे हैं। हमें नहीं पता कि कब क्या हो जाए। हमने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, लेकिन हमें अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है।

60 हजार के इनामी डकैत रहे गुड्डा गुर्जर के साथ रामभजन गुर्जर।
भाई राजेंद्र गुर्जर बोला-दहशत में है परिवार
पीड़ित बलबीर गुर्जर के चचेरे बड़े भाई राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि पूर्व डकैत रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर से उनका पूरा परिवार दहशत में है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वे पहले भी फरार हो चुके हैं और फिर फरार हो जाएंगे, लेकिन परिवार को नहीं छोड़ेंगे। राजेंद्र ने बताया कि वे हर जगह साथ जा रहे हैं और इस वक्त सिर्फ पुलिस ही उनकी मदद कर रही है, वरना उनका परिवार संकट में है।
रामभजन और नत्थू गुर्जर पर कई मामले
रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर, जो कभी 60 हजार के इनाम डकैत गुड्डा गुर्जर के गिरोह के सदस्य थे, पर मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। शिवपुरी और श्योपुर जिलों में रामभजन और नत्थू गुर्जर पर ट्रैक्टर चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं।
- 2020: रामभजन ने जौरा इलाके से एक लड़की का अपहरण किया और उसे डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर बलात्कार किया। इस घटना की रिपोर्ट जौरा थाने में दर्ज है।
- 2020: रामभजन, गुड्डा गुर्जर के साथ, पहाड़गढ़-निरार थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शामिल था, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
- 2019: रामभजन के गिरोह ने पहाड़गढ़-निरारा थाने के इलाके में एक चरवाहे से जबरन 100 बकरियां लूट लीं।

बलवीर सिंह को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने पर वह एसपी से शिकायत करने पहुंचे।
रामभजन गुर्जर: मुखबिरी का ढोंग, धोखे का खेल
डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे रामभजन गुर्जर ने फरारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक चाल चली। उसने पुलिस का मुखबिर बनने का नाटक किया और दावा किया कि वह गुड्डा गुर्जर को पकड़वाने में मदद करेगा। लेकिन रामभजन ने धोखे से गुड्डा गुर्जर और पुलिस दोनों को गुमराह किया। जल्द ही पुलिस को उसकी चाल का पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी बोले- चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि किसान को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस उसके साथ है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित खबर देखिए…
पूर्व डकैत सहित 15 लोगों ने लगातार फायरिंग की:मुरैना में सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला, पुलिस ने पहुंचकर एक को बचाया

मुरैना चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गुजरना गांव में सरकारी ढाई बीघा जमीन पर कब्जा के मामले में लगातार फायरिंग हुई। पूर्व डकैत रामभजन गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में उस जमीन पर पहले से कब्जा धारी को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया । बदमाशों ने पुलिस के सामने भी फायरिंग की थी। पूरी खबर पढ़ें

