जौनपुर के शाही पुल को अटाला पुल या मुल्ला मुहम्मद पुल भी कहते हैं, ये भारत के सबसे पुराने पुलों में गिना है. ये ऐसा अकेला इतना पुराना पुल है, जो यातायात के भारी दबाव को झेलते हुए सैकड़ों सालों से मजबूती से टिका हुआ है. गोमती नदी में ना जाने कितनी ही बाढ़ें आईं. कभी ये बाढ़ में डूबा भी लेकिन अब भी बदस्तूर जारी है.
इस पुल का निर्माण कार्य अकबर के शासन काल में हुआ.
वैसे भारत में इससे पुराने पुल भी रहे हैं लेकिन वो अब प्रयोग में नहीं हैं. चोल और विजयनगर काल में बने कई पत्थर के पुल अब भी कावेरी और गोदावरी जैसी नदियों पर हैं लेकिन वो भी ना तो इतने लंबे हैं और ना ही प्रयोग में हैं.
1934 के नेपाल-बिहार भूकंप में यह पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके सात मेहराबों का पुनर्निर्माण करना पड़ा. अपने ऐतिहासिक महत्व के अलावा, यह पुल आज भी उपयोग में है. इस पुल में 28 रंग-बिरंगी छतरियां हैं , जो मौजूदा समय में अस्थायी दुकानों के रूप में काम करती हैं. यह पुल 1978 से पुरातत्व निदेशालय, (यूपी) की संरक्षण सूची में है.

विलियम होजेस ने अपनी पुस्तक ‘सेलेक्ट व्यूज़ इन इंडिया’ में पुल के बारे में उल्लेख किया है, रुडयार्ड किपलिंग की कविता अकबर ब्रिज में इस पुल का उल्लेख है. (wiki commons)
शाही पुल की मजबूती के कारण
इसमें कुल 28 मेहराब हैं, जो पानी के दबाव को समान रूप से बांटते हैं. आर्च स्ट्रक्चर अपने आप में अत्यंत मजबूत और भूकंपरोधी होता है. अगर आप इसको देखेंगे तो पाएंगे कि इसके सारे आर्च स्ट्रक्चर बिल्कुल एकसमान और परफेक्ट ज्यामिती के साथ बनाए गए हैं.

‘ विलियम होजेस ‘ की पुस्तक ‘सेलेक्ट व्यूज़ इन इंडिया’ में जौनपुर के शाही पुल की पेंटिंग (wiki commons)
पुल का फ्लड मैनेजमेंट सिस्टम
कम मेंटेनेंस, कम छेड़छाड़
इस पुल को आमतौर पर मेंटनेंस की जरूरत ज्यादा पड़ती नहीं, जैसा नए पुलों के लिए बार-बार होती है. इस पुल पर बार-बार मरम्मत या आधुनिक तकनीक से छेड़छाड़ नहीं की गई, जिससे इसकी मूल संरचना सुरक्षित रही.
नए पुल क्यों टूटते हैं?

वडोदरा में 9 जुलाई को एक 40 साल पुराना पुल गिर गया. इसमें अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
लो मेंटेनेंस
एक बार बनने के बाद कई पुलों की मरम्मत ठीक से नहीं होती, जिससे उनमें दरारें आती हैं. आमतौर पर पुलों के रखरखाव की नियमावली का भी पालन नहीं हो पाता.
पिछले सालों में कितने पुल गिरे
बिहार में 2020 से 2023 तक करीब दस पुल गिरे इसमें अकेले 5 तो 2023 में ही गिरे
बिहार में हालिया घटनाएं (2023 में) – पिछले तीन वर्षों में करीब 10 पुल ढहे, जिनमें से 5 अकेले 2023 में गिरे.
बिहार में 2021–23 में 18 पुल ढहे (एक महीने में 14 भी)
झारखंड में 2016–21 के बीच कुल 34 घटनाएं (2019 में सबसे अधिक)
क्या पुलों का नियमित इंस्पेक्शन होता है
भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Roads Congress – IRC) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नियमावली या मैन्युअल के अनुसार हर पुल का नियमित निरीक्षण हर 6 महीने में या मानसून से पहले और बाद में किया जाना चाहिए. इसका उद्देश्य छोटी-मोटी समस्याओं का पता लगाना है. हर 3-5 साल में पुलों की गहन जांच करनी चाहिए या विशेष परिस्थितियों मसलन भूकंप, बाढ़ जैसी आपदाओं के बाद भी जांच होनी चाहिए. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया था कि उनकी मिनिस्ट्री ने 1.6 लाख पुलों के ऑडिट के नियम तय किए हैं, लेकिन यह हर साल अनिवार्य नहीं है.
क्या पुलों को भी जांच के बाद फिटनेस सर्टीफिकेट मिलता है
बार बार शिकायत आ रही हो तो क्या किया जाता है
भारत में अगर किसी पुल को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही हैं, तो शिकायतें संबंधित प्राधिकरण (जैसे PWD, NHAI, रेलवे, या नगर निगम) के पास दर्ज की जाती हैं. कई बार ये शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी मिलती हैं. ऐसे में प्राधिकरण द्वारा एक शुरुआती निरीक्षण किया जाता है. यदि शिकायत गंभीर है (जैसे ढहने का खतरा), तो तुरंत यातायात प्रतिबंध, डायवर्जन, या पुल को बंद करने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.
स्टेट हाइवे और उनके पुलों का प्रबंधन, रखरखाव और निरीक्षण राज्य सरकारों के अधीन होता है. यह कार्य आमतौर पर राज्य PWD, राज्य सड़क विकास प्राधिकरण, या समकक्ष विभाग द्वारा किया जाता है. यदि स्टेट हाइवे के किसी पुल को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही हैं, तो उसकी जांच संबंधित विभागों द्वारा की जाती है. यदि पुल असुरक्षित पाया जाता है, तो राज्य सरकार यातायात प्रतिबंध, मरम्मत, या पुनर्निर्माण के आदेश देती है.