Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक्ट्रेस हुई हैं. कई एक्ट्रेस ने फैमिली के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया. इनमें से कुछ हीरोइन बच्चे बड़े होने के बाद कमबैक करती हैं. ऐसी एक एक्ट्रेस हैं, जिनका आज बर्थडे है. इस एक्ट्…और पढ़ें
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं नीतू कपूर ने 21 की उम्र में ब्रेक ले लिया था.
हाइलाइट्स
- नीतू कपूर ने 21 की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक लिया
- नीतू कपूर ने 5 साल की उम्र में करियर शुरू किया.
- नीतू कपूर 67 साल की हो गई हैं.
मुंबई. हिंदी सिनेमा की चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर रोल्स को पर्दे पर बखूबी पेश करने वाली एक्ट्रेस नीतू कपूर 8 जुलाई को 67वां जन्मदिन मना रही हैं. महज पांच साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली नीतू आज भी अपनी बेमिसाल खूबसूरती, दमदार एक्टिंग और सादगी से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है, जैसी 70 के दशक में थी. कम ही लोग जानते हैं कि नीतू कपूर का असली नाम हरनीत कौर है.

नीतू कपूर ने कमबैक के बाद ऋषि कपूर संग कई और हिट फिल्में दी थीं.
नीतू कपूर ने 21 की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक लिया
नीतू और ऋषि कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदल गई. साल 1979 में सगाई और 1980 में शादी के बाद नीतू ने 21 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. लगभग तीन दशक बाद, नीतू ने साल 2009 में ‘लव आज कल’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. साल 2010 में ‘दो दूनी चार’ में उनकी और ऋषि की जोड़ी को खूब सराहा गया, जिसके लिए उन्हें जी सिने अवॉर्ड भी मिला. साल 2012 में ‘जब तक है जान’ और साल 2013 में ‘बेशर्म’ में भी नजर आईं. इसके बाद साल 2022 में ‘जुग जुग जियो’ में उनकी एक्टिंग ने फिर से दर्शकों का दिल जीता, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला.
नीतू कपूर की फैमिली

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें