Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुड5 जनरेशन के प्यार वाली वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखाया हर रिश्ते...

5 जनरेशन के प्यार वाली वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखाया हर रिश्ते को ‘जूम’ करके, मूवी निकली HIT


Last Updated:

वो एक फिल्म जिसमें पांच जनरेशन का प्यार दिखाया गया है. फिल्म का निचोड़ यही है कि कैसे रिश्तों को भी समय के साथ अपडेट करने की जरूरत होती है न कि इग्नोर करने की. चलिए बताते हैं इस हिट फिल्म के बारे में.

साल 2025 की खूबसूरत फिल्मों की बात हो तो एक फिल्म बड़ी ही प्यारी रिलीज हुई थी. जहां एक ही फिल्म में 5 जनरेशन के प्यार और रिश्तों की सच्चाई दिखाई गई थी. आजकल की भागदौड़ और चमकती दीवारों के पीछे दीमक लगते रिश्तों की सच्चाई देखने को मिली थी. (Pics@IMDb)

ये फिल्म है ‘मेट्रो… इन दिनों’. जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया. ये साल 2007 की बसु की फिल्म का स्पिरिचुअल सीक्वल है. जुलाई 2025 में आई फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, फातिमा सना शेख से लेकर अली फजल जैसे सितारे नजर आए. (Pics@IMDb)

‘मेट्रो… इन दिनों’ की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि इसकी कहानी और इसका म्यूजिक. प्रीतम की दाद देनी होगी जिन्होंने अपने म्यूजिक के जरिए इस कहानी में जान डाली. ओपनिंग सीन ही संगीतमय तरीके से होता है. जहां गाने के बोल किरदारों को इंट्रोड्यूस करवाते हैं. (Pics@IMDb)

फिर ‘मेट्रो… इन दिनों’ की कहानी की बात करें तो अनुराग बसु की ही ये स्टोरी है. जहां उन्होंने 5 अलग अलग जनरेशन की लवस्टोरी और रिश्तों में आने वाली खटास को दिखाया है. एक ही फिल्म में 5 कपल्स की स्टोरी दिखाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन बसु ने कहीं भी स्टोरी में ढील नहीं आने दी. (Pics@IMDb)

उन्होंने ‘मेट्रो… इन दिनों’ में 5 अलग अलग जनरेशन की स्टोरी को दिखाया. पहला टीनएज लव. जहां स्कूल में होने वाले प्यार को दिखाया जाता है. कैसे किशोरावस्था में प्यार का बीज पनपता है. तब पता ही नहीं होता, ये प्यार है या आकर्षण या फिर कुछ और. (Pics@IMDb)

फिर एक लवस्टोरी है सारा अली खान और अर्जुन कपूर पर फिल्माए गए किरदारों की. जहां जीवनसाथी चुनते वक्त क्या कुछ एक कपल के बीच चलता है. कैसे तय होता है कि यही परफेक्ट मैच है.

फिर आता है नए शादीशुदा कपल की. जिसे अली फजल और फातिमा सना शेख ने प्ले किया है. वह अपने प्यार, नौकरी, जिम्मेदारी और बच्चों के बोझ के बीच अपने रिश्तों को बचाते संवारते नजर आते हैं. (Pics@IMDb)

फिर मिडल ऐज क्राइसिस वाला इश्क. कोंकणा सेन और पकंज त्रिपाठी पर फिल्माए गए इस एंगल को बड़ी ही बखूबी से दिखाया गया है. कैसे एक शख्स का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है लेकिन वह ये जताता है कि वह प्यार अभी भी अपनी पत्नी से ही करता है. फिर एक आता है 60 की उम्र के पार वाला इश्क. जिसे नीना गुप्ता के जरिए दिखाया गया है. (Pics@IMDb)

‘मेट्रो… इन दिनों’ की कहानी का निचोड़ ये है कि कैसे समय के साथ रिश्तों को भी अपडेट करने की जरूरत होती है. समय समय पर रिश्तों में जान फूंकने से ही वह बगीचे के फूलों की तरह महकते और खिलखिलाते हैं. (Pics@IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

5 जनरेशन के प्यार वाली वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखाया हर रिश्ते को ‘जूम’ करके



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments