Last Updated:
Bollywood All Time Blockbuster Movies : बॉलीवुड में ऐसे मौके विरले ही होते हैं कि पांच माह के अंदर 5 फिल्में रिलीज हों और चार फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलें. एक फिल्म सुपरहिट साबित हो जाए. मजेदार बात यह है कि ये पांचों फिल्में एक जैसे फॉमूले पर बेस्ड हैं. पांचों फिल्मों का सब्जेक्ट कॉमन था. और भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि तीन फिल्में सिर्फ दो दिन के भीतर रिलीज हुईं. दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी हुआ. इन सबके बावजूद दर्शकों ने प्यार लुटाया. ये पांच फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं….
वैसे तो बॉलीवुड में हर फिल्म का सब्जेक्ट अलग रखने की कोशिश हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की होती है लेकिन जब कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती है तो कई राइटर्स उसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा में कई बदलाव हुए हैं. इन्हीं बदलावों के बीच पांच ऐसी फिल्में जो पांच माह के अंतराल में रिलीज हुई थीं. तीन फिल्में तो सिर्फ दो दिन के सिनेमाघरों में आईं. दो फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त क्लैश हुआ. फिर भी चार फिल्में ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर निकलीं. ये फिल्में थीं : जेलर, गदर 2, ओमएमजी 2, जवान और एनिमल. इन सभी फिल्मों का सब्जेक्ट भी एक जैसा ही था. ये सभी फिल्में 2023 में रिलीज हुई थीं. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े रोचक तथ्य…

सबसे पहले बात करते हैं रजनीकांत की फिल्म जेलर की जो कि 10 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी. रजनीकांत के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. रजनीकांत भी निराश नहीं करते. उनकी हर फिल्म पिछली मूवी को पीछे छोड़ देती है. 2023 में आई जेलर फिल्म का डायरेक्शन नेल्सन ने किया था. प्रोड्यूसर कलानिधि मारन थे. फिल्म की कहानी नेल्सन ने ही लिखी थी. यह एक तमिल मूवी थी जिसे हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया था. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी. जेलर फिल्म में हमें रजनीकांत, मोहनलाल, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, विनायकान, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, वसंत रवि, योगी बाबू अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. जेलर में रजनीकांत एक रिटायर लेकिन सख्त जेलर मुथुवेल पांडियन के किरदार में नजर आए थे. रजनीकांत बेटे अर्जुन को बचाने और मूर्ति तस्कर गिरोह से लड़ने के लिए फिर से मोर्चा संभालते हैं.

यह फिल्म बाप-बेटे के इमोशनल रिश्ते पर भी थी. रजनीकांत के बेटे का किरदार वसंत रवि ने निभाया था. वो एक ईमानदार पुलिस अफसर था. उसे किडनैप कर लिया जाता है और यहीं से स्टोरी ट्विस्ट लेती है. शुरुआत में रजनीकांत शरीफ नजर आते हैं लेकिन जैसे -जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, उनका खतरनाक स्वरूप दर्शकों के सामने आता है. फिल्म का क्लाइमैक्स भी चौंका देने वाला था. बेटा जिंदा निकलता है. फिल्म का अंत मदर इंडिया मूवी की तरह होता है. यह फिल्म मदर इंडिया का मॉडर्न वर्जन ही थी. करीब 240 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया थ. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इससे पहले 1982 में अमिताभ बच्चन की फिल्म शक्ति भी इसी थीम पर बेस्ड थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस लिस्ट में दूसरा नाम सनी देओल की फिल्म गदर 2 का है जिसका बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ओमएमजी 2 से क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में 11 अगस्त 2023 में एक ही दिन रिलीज हुई थीं. गदर 2 से पहले 2001 में गदर मूवी आई थी. पूरे 22 साल बाद सीक्वल आया था. गदर 2 में सनी देओल के अलावा अमीशा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, मनीष वधावा नजर आए थे. कहानी, डायलॉग, स्क्रीनप्ले शक्तिमान तलवार ने लिखा था. डायरेक्शन अनिल शर्मा का ही था. अनिल शर्मा-कमल मुकुट ने प्रोड्यूस किया था. जी स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म को रिलीज किया गया था.

2001 में आई गदर फिल्म की कहानी 1947 से शुरू होकर 1960 में खत्म हो जाती है. तारा सिंह (सनी देओल) अपनी पत्नी और बेटे को पाकिस्तान से बचाकर लाते हैं. इस दौरान पाकिस्तान आर्मी के 40 जवान मारे जाते हैं. गदर 2 की कहानी 1971 भारत-पाकिस्तान वार के बाद से शुरू होती है. भारतीय सेना की मदद के लिए सनी देओल आर्म्स से भरा ट्रक लेकर बॉर्डर पर जाते हैं. वहां पर एक विस्फोट में वो गुम हो जाते हैं. उनका बेटा ढूंढने के लिए पाकिस्तान चला जाता है. जब सनी घर लौटते हैं तो उन्हें पूरे घटनाक्रम का पता चलता है. वह अपने बेटे को लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं. गदर 2 पिता-पुत्र के संबंधों को आत्मीयता से दिखाती है. दर्शकों को यह कहानी बहुत पसंद आई थी. गदर के मासूम जीते (उत्कर्ष शर्मा) बड़े हो चुके हैं. अनिल शर्मा के बेटे हैं. इस फिल्म के जरिये उन्हें लॉन्च किया गया. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 686 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

2023 में ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ आई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश 11 अगस्त 2023 को गदर 2 के साथ हुआ था. फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई थी. मेकर्स ने साहस दिखाया. फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही विवादित था. इससे ज्यादा टेंशन इस बात की थी कि यह फिल्म एक्शन-पैक्ड मूवी गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी. बहुत ही कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद ओएमजी 2 सुपरहिट रही. यह फिल्म 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है. ओह माय गाड को लेकर भी बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी. ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यमी गौतम लीड रोल में थे. रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी स्कूल प्रिसिंपल के किरदार में नजर आए थे. जाने-माने मराठी डायरेक्टर अमित राय थे. कहानी भी अमित राय ने ही लिखी थी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी.

ओएमजी 2 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को लिया गया था. फिल्म का केंद्र बिंदु उज्जैन शहर था. भगवान महाकाल की नगरी में पंकज त्रिपाठी की प्रसाद की दुकान होती है. उज्जैन शहर के कई घाटों के सीन फिल्म में रखे गए थे. महाकाल की आरती और मंदिर के अंदर के सीन दिखाए गए थे. विवाद हुआ तो महाकाल मंदिर के पुजारियों ने सीन्स हटाने की मांग की थी. फिल्म के कई सीन्स हटाए गए. कई का वाइस ओवर बदला गया. कंट्रोवर्सी हुई तो अक्षय कुमार भगवान के मैसेंजर के रूप में नजर आए. फिल्म में कुल 27 कट लगे. 13 मिनट की लंबाई कम हुई. टीनेज को ध्यान में रखकर फिल्म बनाई गई थी. सबसे मजेदार बात यह है कि फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार गदर फिल्म का एक गाना ‘उड़ जा काले कावा तेरा…’ भी गाते नजर आते हैं. फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रुपये था और मूवी ने 220 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बार ऐसा धमाका किया था कि सिनेमा प्रेमी निहाल हो गए थे. फरवरी 2023 में शाहरुख खान की पठान फिल्म आई थी जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. सितंबर 2023 में शाहरुख खान की जवान फिल्म आई थी जो उनके करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. जवान फिल्म का निर्देशन साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था. प्रोड्यूसर गौरी खान थीं. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आते हैं. शाहरुख खान पहली बार इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे. फिल्म की आधी स्टार कास्ट साउथ इंडस्टी की थी.

जवान की कहानी में एक्शन, ड्रामा और इमोशनल सबकुछ था. शाहरुख खान डबल रोल में थे. ‘जवान’ फिल्म में बाप-बेटे की कहानी को दिखाया गया है. कहानी में बाप-बेटा एक-दूसरे से अंजान रहते हैं. दोनों ही देश के लिए लड़ते हैं. दोनों का एक मिशन है. पिता बेटे को बचाने और सही रास्ता दिखाने के लिए आता है. फिल्म का एक डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था जिसमें शाहरुख खान कहते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’. इस डायलॉग को आर्यन खान ड्रग्स केस से जोड़ा गया था. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई थी. 300 करोड़ के बजट में जवान फिल्म ने 1160 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

साल के आखिरी में दिसंबर 2023 में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल ने तहलका मचा दिया था. रनबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ‘अल्फा मेल’ टर्म चर्चा में आया था. सिर्फ ओपनिंग टीम डे पर इस मूवी ने 114 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. सिर्फ चार दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म भी पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्ते को दिखाती है. पिता के लिए बेटा गैंगस्टर बन जाता है. फिल्म का शुरुआती प्लॉट 1975 की फिल्म धर्मात्मा से मिलता-जुलता है जहां पर एक शख्स अपने डॉन ससुर की हत्या करने की कोशिश करता है.

एनिमल फिल्म में रनबीर कपूर का वायलेंट लुक देखकर दर्शक सन्न रह गए थे. बॉबी देओल फिल्म के असली विलेन थे. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक डायलॉग ‘तुम्हारे पापा के लिए तुम्हारा प्यार जोग नहीं, रोग है. एंड आई रियली विश ही डाइड दैट डे’ कुछ इस अंदाज में बोला था कि दर्शकों ने इसे बार-बार सुना लेकिन समझ में नहीं आया था. ₹100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने दुनियाभर में ₹917.82 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.

