Monday, December 1, 2025
Homeबिज़नेस5 साल में इस 8 रुपये के शेयर ने दिया 1700 प्रतिशत...

5 साल में इस 8 रुपये के शेयर ने दिया 1700 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न, हो गई पैसों की बारिश


शेयर मार्केट के बारे में एक पुरानी कहावत ये है कि यहां पर सबकुछ संभावनाओं का खेल है. जिसने जोखिम उठाया, वही आगे बढ़ता है. आज हम उस पेनी स्कॉक के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें गुरुवार को भी शानदार तेजी देखी गई. ये एजुकेशन सेक्टर का स्टॉक है विंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड. बुधवार को भी ये अपर सर्किट पर था. पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद इसके शेयर का भाव 8.16 रुपये पर लॉक हो गया. 

पांच साल में जबरदस्त रिटर्न

इसके शेयर ने पिछले पांच वर्षों के दौरान 1713 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल में इसका स्टॉक करीब 26 प्रतिशत फिसल गया. इस स्टॉक का 52 हफ्ते को लो लेवल जहां 7.04 रुपये है तो वहीं हाई लेवल 90.23 रुपये है.

विंटेज नॉलेज एकेडमी की तरफ से साइबर स्किलस्फीयर प्राइवेट लिमिटेड के संग पार्टनरशिप का ऐलान किया गया है. ये कंपनी एआई, डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी पर फोकस ध्यान फोकस करती है.

एक प्रेस रिलीज के दौरान एकेडमी की तरफ से ये कहा गया कि इस साझेदारी का मकसद कुशल साइबर सिक्योरिटी पेशेवरों को ट्रेंड करना है. इस समझौते के अनुसार, विंटेज नॉलेज एकेडमी एक तरफ जहां डिजिटल सिस्टम संभालने का जिम्मा लेगी तो वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स को कार्यक्रमों में शामिल कराने की भी पूरी जिम्मेदारी रहेगी. विंटेज एकेडमी जहां साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स के लिए समूहों को स्थापित करेगी तो वहीं संबंधित कार्यक्रमों की उनकी तरफ से पूरे देशभर में मेजबानी की भी जाएगी.

खुद के ऑनलाइन एलएमएस प्लेटफॉर्म www.vintagepro.app के जरिए ट्रेनिंग मैनेजमेंट और सार्टिफिकेशन का काम करेगी. साथ ही, ऑर्गेनाइजेशन सार्टिफिकेशन और स्टैंडर्ड के लिए शीर्ष निकाय के तौर पर भी काम करेगी.

ये भी पढ़ें: बैंकिंग नियमों में 1 जुलाई से होने जा रहा बदलाव, और महंगे होंगे डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments