Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तान500 करोड़ की स्वीकृति फिर भी नहरें जर्जर: माही विभाग की...

500 करोड़ की स्वीकृति फिर भी नहरें जर्जर: माही विभाग की अनदेखी, नवागांव के पास बाई मुख्य नहर जर्जर तो कई जगह निकल रहे पत्थर – Banswara News



किसानों की जीवनरेखा मानी जाने वाली माही की बायीं मुय नहर नवागांव क्षेत्र में कई जगहों पर जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। नहर की दीवारें उखड़ चुकी हैं और पत्थर झांकने लगे हैं, जिससे आगामी सीजन में फिर से सीपेज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। केंद्

.

जिले के किसान जर्जर नहर और टूटी माही की वितरिकाओं को सुधरवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कागज़ों में खानापूर्ति कर देते दिखाई देते हैं। कई बार ठेके पर काम होने से ठेकेदार को तरफ से भी घटिया सामग्री उपयोग में ली जाती है लेकिन जांच के नाम खानापूर्ति की जा रही है। नवागांव के किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष टांडीमहूडी तक बनाई गई नहर की वितरिकाओं में घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए सीमेंट एवं गिट्टी के बजाय निर्माण काम में पत्थर भर दिए गए थे। इसकी ग्रामीणों ने मौके पर शिकायत भी की थी, लेकिन तब भी किसी अधिकारी ने उस नहर की बनी वितरिका की तरफ ध्यान नहीं दिया गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments