Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड68 साल पुरानी कल्ट फिल्म, जो दमदार कहानी से बनी मिसाल, ऑस्कर...

68 साल पुरानी कल्ट फिल्म, जो दमदार कहानी से बनी मिसाल, ऑस्कर में नॉमिनेशन पाकर दुनियाभर में बजाया अपना डंका


Last Updated:

दुनियाभर में भारतीय सिनेमा अपनी दमदार कहानियों के लिए जाना जाता है. भारतीय फिल्में वर्षों से न केवल दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, बल्कि समाज और संस्कृति को भी पेश करती हैं. कुछ फिल्मों के नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुके हैं. 50 के दशक में एक ऐसी हिंदी फिल्म रिलीज हुई जिसका दुनियाभर में डंका बजा था. आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं जो कल्ट मूवीज की लिस्ट में शुमार है.

नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. यह कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से यह सिलसिला चला आ रहा है. ऑस्कर में भी कई हिंदी फिल्मों का डंका बज चुका है. कुछ फिल्मों ने अपनी कहानी, अभिनय और निर्देशन की वजह से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान बनाई है. आज हम आपको ऐसी ही एक मूवी के बारे में बताते हैं, जिसे कल्ट का दर्जा मिला है.

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मदर इंडिया ‘ जो साल 1957 में रिलीज हुई थी. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने भारतीय सिनेमा का नाम पहली बार ऑस्कर तक पहुंचाया. आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और यादगार फिल्मों में ‘मदर इंडिया’ गिनी जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

‘मदर इंडिया’ की कहानी एक मजबूत महिला की जीवन यात्रा को बयां करती है. इस फिल्म में नरगिस दत्त ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जो अपनी मुश्किल परिस्थितियों और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपने परिवार को संभालती हैं. फिल्म में दिखाया गया संघर्ष, मातृत्व और न्याय दर्शकों के दिलों को छू गया. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

सुनील दत्त ने अपने किरदार बड़े बेटे बिरजू को शानदार तरीके से निभाया, जबकि राजेंद्र कुमार ने छोटे बेटे रामू की भूमिका में जान डाली. खास बात यह है कि फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त की मां राधा का रोल निभाया, जबकि उनकी उम्र लगभग बराबर थी, लेकिन उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि लोग उन्हें वास्तविक मां के रूप में देखने लगे. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

महबूब खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी. फिल्म की कहानी और डायलॉग्स ने दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखा. इसके अलावा, फिल्म के गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए. मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, मन्ना डे और शमशाद बेगम ने फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी, जो आज भी याद किए जाते हैं. इन गानों ने कहानी की भावनाओं को गहराई दी और दर्शकों को हर सीन में जोड़े रखा. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

‘मदर इंडिया’ ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड भी बनाए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग हुई. नरगिस दत्त को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं महबूब खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. इन उपलब्धियों ने इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास मुकाम दिलाया. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

इसके अलावा, ‘मदर इंडिया’ ने भारत की तरफ से ऑस्कर में नामांकन भी हासिल किया. यह वह समय था जब भारतीय फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाने का मौका मिला. हालांकि फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता, लेकिन इसकी कहानी, अभिनय और संगीत ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया. (फोटो साभार: IMDb)

mother india film, sunil dutt, nargis, mother india oscar, sunil dutt nargis movie mother india, bollywood cult classic movie, मदर इंडिया फिल्म, सुनील दत्त, नरगिस, सुनील दत्त फिल्म मदर इंडिया, मदर इंडिया ऑस्कर

ऑस्कर में नामांकन मिलने के बाद, यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित हो गई. आज भी ‘मदर इंडिया’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आदर्श फिल्म के रूप में जानी जाती है. फिल्म की लोकप्रियता इतनी है कि यह प्राइम वीडियो जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

68 साल पुरानी कल्ट फिल्म, जो दमदार कहानी से बनी मिसाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments