वनप्लस नॉर्ड सीई 5
OnePlus के हाल में लॉन्च हुए Nord CE 5 की सेल भारत में शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आज से आयोजित Prime Day Sale में इस फोन की खरीद पर हजारों रुपये बचा सकते हैं। वनप्लस ने इस फोन को पिछले दिनों OnePlus Nord 5 के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 7,100mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
OnePlus Nord CE 5 को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये में आते हैं। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 2,250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- मार्बल मिस्ट, ब्लैक इन्फिनिटी और नैक्सस ब्लू में आता है।
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स
वनप्लस का यह सस्ता फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 1430 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 7,100mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
Vivo ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च