Last Updated:
ये AI क्रिएशन 80 के दशक की बोल्ड, एक्सप्रेसिव फैशन और रग्ड चार्म को ‘धुरंधर’ की इंटेंसिटी के साथ मिक्स करता है. पोस्ट में कैप्शन है कि ये एक ‘व्हाट इफ’ सिनेरियो है, जो पुराने और नए बॉलीवुड को जोड़ता है. फैंस इसे ट्रिब्यूट मान रहे हैं उन स्टार्स को जो इंडियन सिनेमा को डिफाइन करते हैं.
ये क्रिएटिव प्रोजेक्ट सौविक रोज नाम के AI आर्टिस्ट और शॉर्ट फिल्ममेकर ने तैयार किया है, जो इंस्टाग्राम पर Mr Hellrocker के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने 14 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘धुरंधर’ को 80s की हाई-ऑक्टेन बॉलीवुड एक्शन फिल्म के रूप में पेश किया. जहां कहानी की तीव्रता और उस दौर के रफ-टफ स्टाइल का शानदार मेल दिखता है.
अमिताभ बच्चन को बनाया ‘हमजा’
इस एआई सीनारियो का सबसे बड़ा आकर्षण है अमिताभ बच्चन को हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह का किरदार) के रूप में देखना. AI इमेज में लंबे बाल, दाढ़ी, ऑलिव ग्रीन आउटफिट और सिगरेट के साथ अमिताभ बिल्कुल ‘दीवार’ और ‘शक्ति’ के दौर की याद दिलाते हैं. उनकी आंखों में वही उग्रता और भीतर सुलगता गुस्सा नजर आता है, जो 80s के एंग्री यंग मैन की पहचान था.
विनोद खन्ना ‘रहमान डकैत’, परवीन बाबी ‘उल्फत’
उनके सामने फ्रेम-दर-फ्रेम टक्कर लेते दिखते हैं विनोद खन्ना, जिन्हें रहमान डकैत (अक्षय खन्ना का किरदार) के रूप में पेश किया गया है. ब्लैक पठानी सूट, एविएटर सनग्लास और शांत लेकिन घातक अंदाज… विनोद खन्ना की यह डिजिटल झलक उनके क्लासिक स्वैग को जीवंत कर देती है. AI विजुअल्स में परवीन बाबी को रहमान की पत्नी उल्फत के रूप में दिखाया गया है, जो 80s की सबसे ग्लैमरस ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की याद ताजा करता है.
View this post on Instagram

