Monday, July 21, 2025
Homeबिज़नेसगुरुवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी कम हुई कीमत; जानें...

गुरुवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी कम हुई कीमत; जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?


Gold Price Today: देश में सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखी गई. मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 100 रुपये की गिरावट के साथ चांदी की कीमत भी 1,13,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 

हालांकि, एमसीएक्स सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त होने वाला) 0.54 परसेंट की गिरावट के साथ 97,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाला) 0.18 बढ़कर 1,11,841 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

इन शहरों में आज इतनी है सोने की कीमत

मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90,990 रुपये के दर से बिक रहा है. वहीं, यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 99,270 रुपये है. अहमदाबाद और पटना में सोने का रेट आज एक समान है. यहां 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम क्रमश: 91,100 और 99,380 रुपये है. जयपुर में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत  91,150 रुपये है, जबकि इतने ही ग्राम के 24 कैरेट सोने का भाव आज 99,480 रुपये है. 

सोने के आयात में आई गिरावट 

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है, जून में भारत का सोने का आयात एक साल पहले के मुकाबले 40 परसेंट कम होकर दो साल से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गया है. कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के कारण मांग में कमी आई है. नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता भारत का आयात घटकर 21 टन रह गया, जो अप्रैल 2023 के बाद से सबसे कम है. 

जून में सोने का आयात एक साल पहले के 2.48 अरब डॉलर से घटकर 1.84 अरब डॉलर रह गया. बीते दस सालों में भारत ने जून में औसतन 52.4 टन सोने का आयात किया है. ट्रेड मिनिस्ट्री की डेटा के मुताबिक, , 2025 की पहली छमाही में भारत के सोने का आयात एक साल पहले के मुकाबले 30 परसेंट गिरकर 204.1 टन रह गया, जो 2020 की पहली छमाही के बाद से सबसे कम है, जब कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया था. 

भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत? 

भारत में सोने की कीमतें, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रेट्स, आयात शुल्क, टैक्स और एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होती हैं. भारत में सोना सिर्फ निवेश के दृष्टिकोण से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि शादी-ब्याह और कई अन्य त्योहारों के दौरान इसकी खरीद जरूरी व शुभ मानी जाती है.  

ये भी पढ़ें: 

TCS के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने 70 परसेंट कर्मचारियों को 100 परसेंट वेरिएबल पे देने का किया ऐलान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments