Sunday, July 20, 2025
Homeएजुकेशनएक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें

एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें


Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, सैलरी को लेकर प्रश्न उम्मीदवारों के मन में होता ही है। देश में बहुत बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। इसमें ही एक नौकरी होती है इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स की। बहुत से कैंडिडेट्स का इस नौकरी को पाने का सपना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? अगर आप इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं। 

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलती है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी मिलती है। 

जानकारी दे दें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC द्वारा भर्ती निकाली जाती है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, SSC CGL परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर रिक्तियों को फिल करता है, जिसमें इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स भी शामिल है। हम कह सकते हैं कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदावारों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL की परीक्षा पास करनी होगी। 

बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2025 भर्ती निकली है, हालांकि, इसके लिए आवेदन प्रकिया बंद हो चुकी है। आधिकारीक अधिसूचना के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 1 की संभावित परीक्षा तिथि 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 है। वहीं, टियर 2 की परीक्षा इस साल दिसंबर माह में होने की उम्मीद है। बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू हुए थे जो कि 4 जुलाई 2025 को समाप्त हुए।

ये भी पढ़ें- इंडियन बैंक में अपरेंटिस भर्ती, 1500 वैकेंसी; जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments