.
लगातार हो रही बारिश ने जहां फसलों में नुकसान होने से क्षेत्र में किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर नप अध्यक्ष अशोक माहोर एवं सीएमओ शमशाद पठान ने शुक्रवार सुबह नगर की निचली बस्तियों का भ्रमण किया और जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नगर के कई हिस्सों में जल भराव की समस्या बनी है। जिनके समाधान के लिए शुक्रवार सुबह नप अध्यक्ष व सीएमओ शमशाद पठान ने वार्ड प्रभारियों व अमले के साथ गली-गली घूमकर समस्याओं का जायजा लिया।
उन्होंने बारिश में ही छाता लगाकर चौक हो रहीं नाली व जलभराव के कारण बाधित सड़कें और मोहल्लों का निरीक्षण किया तथा तत्काल जल निकासी कराकर रहवासियों को राहत दी। उन्होंने गरीब बस्तियों में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं भी जानीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सीएमओ शमशाद पठान ने कहा कि नप टीम द्वारा पूर्व में ही नगर के जलभराव वाले स्थानों से पानी निकासी की व्यवस्था की गई है। आगामी दिनों में भी मौसम विभाग की तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं।