Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यबिहारयूथ कांग्रेस की ओर से आज मेगा जॉब फेयर: 5 हजार...

यूथ कांग्रेस की ओर से आज मेगा जॉब फेयर: 5 हजार लोगों को रोजगार देने का टारगेट, एयरटेल, टाटा, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में मिलेगी जॉब – Patna News



बिहार यूथ कांग्रेस की ओर से आज ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया जा रहा है। पटना के ज्ञान भवन में 120 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को रोजगार देगी। इसमें एयरटेल, टाटा, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, महिंद्रा, HDFC सहित कई नमी कंपनियां शामिल है। ऑन द स्पॉट इंटरव्यू होगा

.

आईटी से लेकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होगी मौजूद

इस रोजगार मेले में आईटी सेक्टर, फार्मा कंपनी, ई सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, आदि मौजूद रहेगी। इस रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पहले ही जारी किया गया था। वहीं, हर जिले में एनरोलमेंट कैंप भी लगाया गया था।

इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो हर एक इंडिविजुअल के क्वालिफिकेशन और स्किल सेट को नोट करेगा, ताकि आगे स्क्रीनिंग करने में दिक्कत ना हो। इस कंट्रोल रूम में 12 लोग की टीम है जो सुबह 9 बजे से रात के 8 बजे तक काम कर रही है।

बिहार के 5000 युवाओं को नौकरी देना है लक्ष्य

इस मेगा जॉब फेयर में कांग्रेस का लक्ष्य कम से कम 5000 बिहार के युवाओं को नौकरी देना है। इसमें दसवीं से लेकर पीएचडी तक के युवाओं का प्लेसमेंट होगा। कांग्रेस का मानना है कि अगर किसी पॉलिटिकल पार्टी का यूथ विंग अपने एफर्ट से करीब 5000 लोगों को नौकरी दे सकता है, तो इसमें सरकार क्यों पीछे है। अगर सरकार की नियत सही हो, तो वह 1 लाख लोगों को रोजगार दे ही सकती है।

दिल्ली मेगा जॉब फेयर में बिहार के युवा थे सबसे ज्यादा

इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में हो चुका है। राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में 3680 युवाओं को रोजगार दिया गया था। इसमें सबसे ज्यादा बिहार के बच्चे थे, जिसने करीब 700 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ था। इस जॉब फेयर में 7000 से ज्यादा युवाओं ने पार्टिसिपेट किया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments