Monday, July 21, 2025
Homeखेलदुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनेगी WI, सोने से की गई...

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनेगी WI, सोने से की गई है डिजाइन; कीमत उड़ा देगी होश


वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनने वाली है. इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ने लॉन्च किया. इस जर्सी को 18 कैरेट सोने से खास तरीके से डिजाइन किया गया है. वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम इस जर्सी को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहनकर खेलते हुए दिखेंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जुलाई से हो गई है. ये लीग 2 अगस्त तक खेली जाएगी.

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम पहनेगी दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी

इस जर्सी को दुबई के लोरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाया है. वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इसको पहनते हुए दिखेंगे. इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों- सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस और मॉर्डन लिजेंडरी खिलाड़ियों के सम्मान में बनाई गई है. इस जर्सी को स्पेशली वेस्टइंडीज टीम के लिए 18 कैरेट सोने में बनाया गया है. ये जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में उपलब्ध है. कई रिपोर्ट्स में इस जर्सी की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

वेस्टइंडीज चैंपियंस शनिवार को खेलेगी अपना पहला मुकाबला

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत शनिवार से करेगी. वेस्टइंडीज टीम का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा. वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी इस बार क्रिस गेल करेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस है. इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. जिसमें सुरेश रैना, युवराज सिंह, ब्रेट लीग ओएन मॉर्गन और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है.

वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम

क्रिस गेल (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, चैडविक वाल्टन, शैनन गेब्रियल, एशले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स, सुलेमान बेन, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट में फिर हुआ चमत्कार, 2 गेंद में चाहिए थे 10 रन और गिर चुके थे 8 विकेट; फिर गेंदबाज ने 2 छक्के जड़ दिलाई जीत





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments