Monday, July 21, 2025
Homeराज्यराजस्तानकरंट से झुलसने से किसान की मौत: बिजली का तार टूटकर...

करंट से झुलसने से किसान की मौत: बिजली का तार टूटकर गिरा, खेत से लौटते समय हादसा – Dungarpur News



खेत से घर लौट रहे किसान पर बिजली का तार गिर गया। करंट लगने से किसान की मौत हो गई।

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के सेमलघाटी फला बोर तलाई गांव में खेत से घर लौट रहे किसान पर बिजली का तार गिर गया। करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

दोवड़ा थाना पुलिस के बताया कि सेमलघाटी फला बोर तलाई निवासी रामा कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सवजी कटारा अपनी पत्नी के साथ खेतों पर काम के लिए गया था। काम करके वापस लौटने लगा। इस दौरान खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का तार टूटकर सवजी पर गिर गया। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी दोवड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments