वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक विशेष शिविर की शुरुआत की है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली स्थित कांवड़ मार्ग पर स्थापित इस शिविर का उद्घाटन सहारनपुर कमिश्नर अटल राय, डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने पूजा-अर्चना के साथ किया।
शिविर में कांवड़ियों के लिए रहने और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। सिसौना कट स्थित स्कूल में लगे शिविर में वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरण भी किया।

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए 24 घंटे अलर्ट पर है। प्रतिदिन लाखों कांवड़िये जिले से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। यात्रा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। साथ ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भी कटिबद्ध है। इस पहल से कांवड़ियों को यात्रा के दौरान आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं।