Monday, July 21, 2025
Homeखेलयुवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की टीम के बीच होगी कड़ी टक्कर,...

युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की टीम के बीच होगी कड़ी टक्कर, कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल


IND vs PAK In World Championship Of Legends: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर एक बार कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला गया, लेकिन अब रविवार, 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारतीय चैपियंस का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होगा. भारतीय टीम की कमान दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान का कप्तान शाहिद अफरीदी को बनाया गया है.

युवराज सिंह के सामने आएंगे शाहिद अफरीदी?

भारतीय टीम जहां 20 जुलाई को अपना पहला मैच खेलेगी, वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत चुकी है. 18 जुलाई को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया. लेकिन पाकिस्तान की इस टीम में शाहिद अफरीदी शामिल नहीं थे. अफरीदी की जगह मोहम्मद हफीज को कप्तान बनाया गया था.

पाकिस्तान के सामने अब सवाल ये है कि क्या भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में अफरीदी वापसी करते हैं या नहीं. भारत के खिलाफ मैच में अगर शाहिद अफरीदी लौट कर आते हैं तो आमेर यामीन टीम से बाहर हो सकते हैं.

भारत लेजेंड्स का स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन और विनय कुमार.

पाकिस्तान लेजेंड्स का स्क्वाड

शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, वाहब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद और आमेर यामीन.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारतीय चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियन के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार 20 जुलाई की रात 9 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. वहीं फैनकोड एप पर भी ये मैच देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें

गयाना ने जीता 2025 ग्लोबल सुपर लीग का खिताब, फाइनल में गुरबाज चमके; जानें कितनी मिली प्राइज मनी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments