Last Updated:
Indigo Flight News: चेन्नई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट में 75 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई, मेजर मुकुंदन ने तुरंत मदद कर उनकी जान बचाई. बुजुर्ग में हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण थे. गुवाहाटी में इलाज के बा…और पढ़ें
भारतीय सेना ने मेजर मुकुंदन की तारीफ की है.
हाइलाइट्स
- इंडिगो फ्लाइट में बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी.
- मेजर मुकुंदन ने बुजुर्ग की जान बचाई.
- गुवाहाटी में इलाज के बाद बुजुर्ग को होश आया.
भारतीय सेना ने अपने एक बयान में कहा, इंडिगो की फ्लाइट में सवार 75 साल के बुजुर्ग यात्री को लगभग 18:20 बजे एक मेडिकल इमरजेंसी हालात का सामना करना पड़ा. वह बेहोश हो गए और अत्यधिक पसीना आने, कमज़ोर नाड़ी और ठंडे हाथ-पैरों सहित हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण दिखाई देने लगे. तभी केबिन क्रू ने तुरंत उन्हें ऑक्सीजन दिया और मेडिकल मदद के लिए विमान में घोषणा की.”
सेना ने कहा, “इसके बाद गुवाहाटी में उतरने पर, मरीज़ को तुरंत हवाई अड्डे के इमरजेंसी रूम कक्ष में ले जाया गया, जहां मेजर मुकुंदन ने उनका इलाज जारी रखा. रात करीब 8 बजे तक मरीज़ को होश आ गया और उसकी हालत स्थिर हो गई. मेजर मुकुंदन की तुरंत और निस्वार्थ कार्रवाई और क्रू मेंबर के त्वरित सहयोग ने सुनिश्चित किया कि यात्री की जान बच गई.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें