Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड41 साल बाद पुरानी ब्लॉकबस्टर, बजट से 6 गुणा से ज्यादा की...

41 साल बाद पुरानी ब्लॉकबस्टर, बजट से 6 गुणा से ज्यादा की थी कमाई , डेब्यू करते ही एक्टर बन गया था सुपरस्टार


Last Updated:

जैकी श्रॉफ ने साल 1983 में आई फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी डेब्यू फिल्म से ही वह रातोंरात स्टार बन गए थे. 80 के दशक में फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों को हिला डाला था. फिल्म ने बज से 6 गुणा से ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

नई दिल्ली. 16 दिसंबर 1983 को जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘हीरो’ रिलीज हुई फिल्म हीरो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और जैकी ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था.

meenakshi sheshadri-2025-06-0b8ebd5901be88d3f5fb2a1599e80cfa

मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाया था. इस जोड़ी को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. हीरो फिल्म का बजट तीन करोड़ था और इसने कुल 17 करोड़ का बिजनेस किया था.

meenakshi seshadri movie (1)-2025-02-0f1691b56b20907ce1ac959ddbc11ff9

यूं तो इस फिल्म को मीनाक्षी की डेब्यू फिल्म माना जाता है, लेकिन वह इस फिल्म से पहले ही इसी साल रिलीज हुई मूवी पेंटर बाबू से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी थीं. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

साल 1983 में जब सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ रिलीज़ हुई, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि ये फिल्म एक सिंपल, सादे, मगर दमदार व्यक्तित्व वाले नए एक्टर को रातोंरात स्टार बना देगी.

फिल्म में जैकी ने ब्लैक जैकेट पहने बांसुरी बजाने वाले गैंगस्टर की भूमिका निभाई, जो बाद में प्रेमी और नायक बन जाता है. उनका स्टाइल, उनकी आवाज़ और बिंदास लुक्स दर्शकों को तुरंत भा गए.

बता दें कि हीरो फिल्म में जैकी श्रॉफ ने किशन और मीनाक्षी शेषाद्रि ने राधा का किरदार निभाया था. वहीं 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया था.

जैकी श्रॉफ के अलावा सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजीव कुमार, नीता मेहता, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, मदन पुरी, बिंदू, भारत भूषण, शक्ति कपूर, अर्मिला भट्ट और सुरेश ओबरॉय नजर आए थे.

homeentertainment

41 साल बाद पुरानी ब्लॉकबस्टर, बजट से 6 गुणा से ज्यादा की थी कमाई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments