Monday, July 21, 2025
Homeलाइफस्टाइलHappy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को...

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई


Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को है. इस दिन कामिका एकादशी का भी खास संयोग बन रहा है. ऐसे में पूजा करने वालों को हरि और हर दोनों की कृपा प्राप्त होगी. सावन सोमवार के दिन स्त्रियों को विशेष रूप से शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से अभिषेक करना चाहिए, मान्यता है इसके फल स्वरूप सौभाग्य, आयु और सुख में वृद्धि होती है.

इसके अलावा महादेव की कृपा से साधक के रोग, तनाव, कर्ज और दुखों का अंत भी होता है.  सावन के सोमवार पर घर, मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन व शिव पार्वती की झांकियों का आयोजन किया जाता है. साथ ही इस खास पर्व पर एक दूसरे को लोग शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई देते हैं. 

समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल है

सावन का ये पावन महीना,
खुशियों का संगम लाए।
आपके जीवन में हो शिव का आशीर्वाद,
यही है, हमारी मनोकामनाएं।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई
Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
सावन सोमवार की आपको शुभकामनाएं.

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई

जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई

शिव की महिमा अपरंपार. शिव करते सबका उद्धार.
 उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और भोले शंकर
 आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें. 
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई

भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है. 
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का ये त्योहार है. 
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: दूसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई

कर्ता करे ना कर सके, शिव करे सो होय, 
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा ना कोय. 
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

Sawan 2025: स्वामी कैलाशानंद गिरी से जानें शिव जी को पाने का रहस्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments