Monday, July 21, 2025
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 17 की कीमत को लेकर सस्पेंस, क्या ट्रंप के टैरिफ का...

iPhone 17 की कीमत को लेकर सस्पेंस, क्या ट्रंप के टैरिफ का होगा असर?


Image Source : INDIA TV
आईफोन 17 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज को सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज की कीमत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें इस सीरीज की कीमत पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होने की बात कही गई थी। खास तौर पर नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ की वजह से आईफोन महंगे होने की बात कही जा रही है। वहीं, कुछ ऐसी भी खबरें सामने आई हैं, जिनमें यह कहा गया है कि एप्पल अपनी अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज की कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुई सीरीज की तरह रखेगा।

iPhone 17 सीरीज में इस साल चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। एप्पल इस साल iPhone 17 Plus को iPhone 17 Air से रिप्लेस करेगा। इस सीरीज के प्रो मॉडल में भी नया डिजाइन और चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल के कई रेंडर सामने आए हैं, जिनमें यह बदलाव देखा जा सकता है।

सितंबर में होगा लॉन्च

सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की यह नई आईफोन 17 सीरीज 8 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच लॉन्च की जाएगी। नई आईफोन 17 सीरीज का प्री-ऑडर भी लॉन्च के साथ शुरू हो जाएगा। इसमें iPhone 17 की कीमत में इजाफा की बात कही जा रही है। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,45,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं, इसका नया iPhone 17 Air मॉडल 90,000 रुपये में आ सकता है। नई आईफोन सीरीज की कीमत में यह इजाफा डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ की वजह से हो सकती है। iPhone 17 की दुनियाभर में कितनी कीमत हो सकती है? आइए जानते हैं…

iPhone 17 की अलग-अलग देशों में कीमत (संभावित)

  • भारत – 79,900 रुपये से शुरू
  • अमेरिका – 899 डॉलर से शुरू
  • UAE- 3,799 डरहम (AED) से शुरू
  • यूके – 849 पाउंड से शुरू
  • यूरोप – 1,019 यूरो से शुरू
  • ऑस्ट्रेलिया – 1,599 डॉलर (AUD) से शुरू
  • कनाडा – 1,199 डॉलर (CAD) से शुरू
  • चीन – 6,499 येन (CNY) से शुरू
  • जापान – 1,29,800 येन (JPY) से शुरू
  • सिंगापुर – 1,429 डॉलर (SGD) से शुरू

iPhone 17 सीरीज में लेटेस्ट A19 Bionic चिपसेट मिल सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल 2nm प्रोसेसर इसमें यूज करे। इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा एप्पल इसमें नया वेपर चेंबर कूलिंग फीचर भी दे सकता है, ताकि फोन जल्दी गर्म न हो सके। यह नई सीरीज iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकती है। इसमें नया कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नई आईफोन 17 सीरीज में 24MP का कैमरा दिया जाएगा।





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments