Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यबिहारदहेज के लिए गर्भवती पत्नी को पीटा, पैर से पेट पर मारने...

दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को पीटा, पैर से पेट पर मारने से हुआ गर्भपात, इलाजरत – Kishanganj (Bihar) News


.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी ने पैर से पत्नी के पेट पर वार कर दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। मायकेवालों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों के लिखित शिकायत के बाद टाउन थाने की पुलिस जांच कर रही है।

परिजनों ने बताया कि बकालीबस्ती निवासी मुस्कान प्रवीन (22) ने दो वर्ष पूर्व परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर सौदागरपट्टी निवासी अली उर्फ छोटू के साथ प्रेमविवाह किया था, जिससे उसे एक संतान भी है। परिजनों का आरोप है कि छोटू बेरोजगार है और वह नशे का आदी है। अपनी लत की पूर्ति के लिए वह शादी के बाद से ही मुस्कान पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा था। मांग पूरी नहीं करने पर मुस्कान को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं छोटू ने मुस्कान की हाथ को सिगरेट और गर्म लोहे से जला दिया। उसने मुस्कान के मायके वालों की हत्या करने और छोटी बहन पर तेजाब डाल देने की धमकी तक दी। मुस्कान की स्थिति को देखकर मायके वालों ने कई बार रुपयों की मांग पूरी भी की।

पिता ने मुहर्रम पर्व से एक लाख रुपये कर्ज लेकर छोटू को दिया। ताकि वह छोटा मोटा रोजगार कर सके। लेकिन छोटू ने सारे रुपये अपने मौजमस्ती में खर्च कर दिया। फिर मुस्कान पर मायके से दहेज मांगकर लाने का दबाव बनाने लगा। अपने परिवार के आर्थिक स्थिति से परिचित मुस्कान ने इनकार किया तो आरोपी ने शनिवार को उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

पहले पुलिस ने की थी दंपती की काउंसलिंग परिजनों ने बताया कि छोटू के जुल्मों से तंग आकर मुस्कान ने लगभग छह माह पूर्व महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे छोटू के साथ विदा कर दिया था। पुलिस के समक्ष छोटू ने मुस्कान के साथ मारपीट नहीं करने खुश रखने का बांड भी भरकर दिया था। इसके बावजूद भी उसके आचरण में कोई परिवर्तन नहीं आया। टाउन थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में मामला सत्य पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments