Monday, July 21, 2025
Homeदेशमानसून सत्र में क्या होगा विपक्ष का एजेंडा, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार...

मानसून सत्र में क्या होगा विपक्ष का एजेंडा, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार कितनी तैयार?


Last Updated:

संसद के मानसून सत्र के ल‍िए केंद्र और विपक्ष तैयार हैं. एक तरफ सरकार आयकर, खनन, खेल और शिक्षा से जुड़े अहम बिलों को पारित कराने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अमेरिका द्वारा घोषित सीजफाय…और पढ़ें

मानसून सत्र से पहले संसद. (PTI)

हाइलाइट्स

  • सरकार लाएगी IIM, आयकर और खनन जैसे बड़े विधेयक संसद में.
  • विपक्ष उठाएगा ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर और बिहार वोटर लिस्ट मुद्दा.
  • एयर इंडिया हादसे में पारदर्शिता और जवाबदेही पर मांगेगा विपक्ष जवाब.
21 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में सिर्फ बिल पास नहीं होंगे, इस बार बॉर्डर से लेकर बिहार तक पर सियासी जंग होगी. जहां सरकार दर्जनों महत्त्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष पहले से तलवारें खींच कर तैयार है. खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया हादसा और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बवाल होने के आसान साफ साफ दिख रहे हैं.

सरकार के एजेंडे में क्या है खास?

इनकम टैक्‍स बिल 2025: इसे 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया गया था और भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था. न्यूज18 ने बताया था कि इसे इसी सत्र में संसद में पारित होने के लिए लाए जाने की उम्मीद है.
मणिपुर GST (संशोधन) बिल: इसका उद्देश्य राज्य जीएसटी कानून को केंद्रीय कानून के अनुरूप बनाना है.
जन विश्वास विधेयक: व्यापार सुगमता और अनुपालन सुधार को लेकर अहम पहल.
IIM संशोधन बिल: IIM गुवाहाटी को कानूनी मान्यता दिलाने का रास्ता खोलेगा।
कराधान कानूनों में संशोधन: कर नियमों को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम।
भू-धरोहर संरक्षण विधेयक: भारत के भूवैज्ञानिक धरोहरों की रक्षा सुनिश्चित करेगा।
खनिज एवं खनन संशोधन बिल: दुर्लभ और गहरे खनिजों की खोज को विनियमित करेगा।
राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक: खेल निकायों में जवाबदेही सुनिश्चित करने की पहल।
राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन: WADA के वैश्विक मानकों के अनुरूप भारत के कानून।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन विस्तार: 13 फरवरी से लागू शासन के विस्तार पर वोटिंग संभव।

विपक्ष के तीन बड़े सवाल

  1. ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान क्‍यों क‍िया? विपक्ष पूरी तरह तैयार है ये पूछने के ल‍िए ऑपरेशन सिंदूर पर अमेर‍िका ने सीजफायर का ऐलान क्‍यों क‍िया. क्या भारत की संप्रभुता में विदेशी दखल हुआ?
  2. एयर इंडिया हादसे पर भी सवाल होंगे. गुजरात में हुए एयर इंडिया प्‍लेन क्रैश को लेकर उठे सवालों और पायलटों को दोषी ठहराने पर सरकार से जवाब मांगे जाएंगे. पूछा जाएगा क‍ि इसमें पायलट दोषी कैसे हैं?
  3. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन सबसे बड़ा मुद्दा होगा. चुनावी राज्य में SIR (Special Intensive Revision) पर विपक्ष पारदर्शिता की मांग करेगा. पूछने की तैयारी है क‍ि चुनाव से चंद महीनों पहले ऐसी क्‍या आफत थी क‍ि स्‍पेशल इंटेंस‍िव रिवीजन करवाना पड़ा.

authorimg

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें

homenation

मानसून सत्र में क्या होगा विपक्ष का एजेंडा, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार कितनी तैयार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments