राजस्थान में झुंझुनूं के पिलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढंढ़ार में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे बहुत अच्छे नहीं थे। व्याख्याता संतोष नोवाल बताती हैं- 2012 के बोर्ड में इक्का-दुक्का बच्चे ही फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। नया सत्र शुरू हुआ तो मैंने
.
दूसरे शिक्षक भी ज्यादा मेहनत करने लगे। 2013 में 76% व 2014 में 75% अंक एक-एक बच्चे के ही आए, लेकिन कई बच्चे 60 से 74% तक लाए थे। 2018 में 75% से ऊपर वाले बच्चे 19 हो गए। पिछले साल हम शिक्षकों ने घोषणा की कि 90% नंबर लाने पर 2100 रु. इनाम देंगे। इस बार 12वीं में 33 में से 4 बच्चे 90% से ज्यादा, 9 बच्चे 75% से ज्यादा लाए। 10वीं में 35 में से 2 बच्चे 90% से ज्यादा व 12 बच्चे 75% से ज्यादा नंबर लाए हैं।
शिष्य का एलान: 90% से ज्यादा अंक पर 2100 इनाम
संतोष कहती हैं, मैं 2026 में रिटायर हो जाऊंगी, लेकिन अब खुद बच्चे ही आगे आ रहे हैं। शुरुआती दौर में इनाम ले चुके एक छात्र धर्मवीर ने घोषणा की है कि 90% से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को वह 2100 रुपए इनाम देंगे।
“स्कूल के सभी शिक्षक 75% से ऊपर वाले बच्चों को नकद पुरस्कार दे रहे हैं। इससे नामांकन और रिजल्ट दोनों बढ़े हैं।”
– मंजू नेहरा, प्रिंसिपल