Monday, July 21, 2025
Homeदेशसिंदूर, SIR, सीजफायर... मानसून सत्र का क्या एजेंडा? सरकार-विपक्ष में फिर आरपार

सिंदूर, SIR, सीजफायर… मानसून सत्र का क्या एजेंडा? सरकार-विपक्ष में फिर आरपार


Last Updated:

Parliament Monsoon Session LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें 17 अहम बिल पेश होंगे. पीएम मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे. विपक्ष ने 8 मुद्दे तैयार किए हैं. वहीं सरकार का मुख्य ध्यान इनकम टैक्स…और पढ़ें

संसद का मानसून सत्र Ep से शुरू होने जा रहा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ.
  • सत्र में 17 अहम बिल पेश होंगे.
  • पीएम मोदी 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. 21 अगस्त तक चलने वाले सत्र में 17 अहम बिल पेश होंगे और साथ ही सरकार कई लंबित विधेयकों पर भी चर्चा करेगी. केंद्र सरकार का मुख्य ध्यान आयकर विधेयक 2025 पर है, जिसे बजट सत्र में 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया गया था. पीएम मोदी सुबह 10 बजे मॉनसून सत्र को लेकर मीडिया को संबोधित भी करेंगे.

इस सत्र के हंगामेदार रहने के भी आसार हैं. बताया जा रहा है कि विपक्ष ने 8 मुद्दे तैयार किए हैं, जिनपर वो सरकार की घेरेबंदी करेगा. रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है.

ओम बिरला की अपील

संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ’18वीं लोक सभा का पांचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है. लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि वे सदन के सुचारु संचालन, रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें.’





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments