Tuesday, July 22, 2025
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 17 Pro की कितनी होगी कीमत? हो गया खुलासा! सभी मॉडल...

iPhone 17 Pro की कितनी होगी कीमत? हो गया खुलासा! सभी मॉडल के दाम आए सामने


Image Source : APPLE
आईफोन 17 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 के बाद iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air की कीमत भी ऑनलाइन सामने आई है। एप्पल की यह नई आईफोन 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे। इस साल कंपनी अपने Plus मॉडल को Air मॉडल से रिप्लेस कर सकती है। हाल ही में एप्पल की इस नई सीरीज का प्रोडक्शन भारत में शुरू हुआ है।

सभी मॉडल की कीमत लीक

iPhone 17 Pro को भारत में 1,45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन का यह मॉडल 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं, इसका प्रो मैक्स वर्जन 1,60,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। पिछले दिनों iPhone 17 की अलग-अलग देशों की कीमत लीक हुई है। इसे भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के नए मेंबर iPhone 17 Air को 95,000 रुपये की प्राइस रेंज मे पेश किया जा सकता है।

हाल ही में iPhone 17 Pro के कलर ऑप्शन सामने आए थे। एप्पल का यह फोन ब्लैक, डार्क ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर, पर्पल और स्टील ग्रे कलर में पेश किया जा सकता है। यह फोन नए डिजाइन वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। iPhone 11 Pro के बाद कंपनी पहली बार प्रो मॉडल के डिजाइन में यह बदलाव करेगी। इसमें तीनों कैमरे की प्लेसिंग वहीं पर है, लेकिन इसके साथ एक बड़ा रेक्टेंगुलर मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दाहिनी तरफ LED फ्लैश लाइट और LiDAR और माइक देखा जा सकता है।

8 से 12 सितंबर के बीच होगा लॉन्च

एप्पल की इस नई आईफोन 17 सीरीज को 8 सितंबर से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12GB तक रैम और A19 Pro चिपसेट मिल सकता है। नई आईफोन सीरीज में OLED डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज iOS 26 के साथ लॉन्च होगी। iPhone 17 Air की बात करें तो यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जिसकी मोटाई 5.6mm होगी। इस आईफोन में फिजिकल सिम और चार्जिंग फीचर नहीं मिलेगा। यह eSIM और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें –

Samsung, Google और Apple की बढ़ी टेंशन, चीनी कंपनियां ला रही 10000mAh बैटरी वाला फोन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments