Tuesday, July 22, 2025
Homeदेशछांगुर बाबा केस: धर्मांतरण के लिए पनामा से आ रहे थे डॉलर,...

छांगुर बाबा केस: धर्मांतरण के लिए पनामा से आ रहे थे डॉलर, ED को मिले अहम सबूत


Last Updated:

Chhangur Baba Love Jihad Case: छांगुर बाबा धर्मांतरण मामले में ED को पनामा की शैल कंपनी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. जांच में धर्मांतरण के नाम पर विदेशी डॉलर के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश का खुलासा हुआ है.

छांगुर बाबा केस में पनामा की शैल कंपनी से डॉलर ट्रांसफर का खुलासा हुआ. (फोटो AI की मदद से)

हाइलाइट्स

  • ED को LOGOS MARINE SA नामक पनामा की संदिग्ध शैल कंपनी के दस्तावेज़ मिले.
  • नवीन रोहरा के जरिए डॉलर ट्रांसफर और धर्मांतरण फंडिंग का संदेह.
  • बाबा और सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू.
Chhangur Baba Love Jihad Case: धर्मांतरण के विवाद में चल रहे छांगुर बाबा मामले में एक और सनसनीखेज कड़िया जुड़ गई है. जांच एजेंसी ED को नवीन रोहरा नामक छांगुर बाबा के राजदार से ऐसा दस्तावेज मिला है, जिसमें किसी पनामा की शैल कंपनी LOGOS MARINE SA का जिक्र है. इस कंपनी को साल 2003 में पनामा में दर्ज कराया गया था. अब इस खुलासे ने पूरे विवाद को और भी गहराई तक पहुंचा दिया है.

प्राप्त जनकारी के अनुसार LOGOS MARINE SA नाम की कंपनी को 30वीं स्ट्रीट, बाल्बोआ एवेन्यू, बिल्डिंग नंबर 39, पनामा सिटी, पनामा में रजिस्टर कराया गया था. यह कंपनी पनामा स्थित फर्म “इंटरनेशनल शिपिंग ब्यूरो” के माध्यम से दर्ज हुई थी और इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 10,000 अमेरिकी डॉलर रखी गयी थी.

पढ़ें- छांगुर बाबा-जाकिर नाईक तो ट्रेलर… कौन थी हादिया; क्या था लव जिहाद का पहला केस?

तीन विदेशी नाम आए सामने
दस्तावेजों में यह बात सामने आई है कि कंपनी के कागजों में तीन विदेशी लोगों के नाम दर्ज हैं. एरियल रिकार्डो पडिला गॉर्डन- अध्यक्ष , अनाबेल लोरेना लांडिरेस मोंगे – कोषाध्यक्ष, और ब्रेंडा पाटिनो डे टोरेस को सचिव के तौर पर दिखाया गया है. लेकिन संचालन का पूरा नियंत्रण नवीन रोहरा के हाथ में था. यानी शैल कंपनी एक जाल था. इसमें केवल कागजों पर विदेशी नाम रखे गए. लेकिन सच्चा चेहरा छांगुर बाबा का करीबी था.

जांच में धर्मांतरण के नाम पर करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का शक गहराया.
ED का मानना है कि यह कंपनी दिखाई देने के लिए तो पनामा में बनाई गई, लेकिन इसके जरिए करोड़ों रुपए की मनी लांड्रिंग की जा रही थी. जांच टीम ने नवीन के ठिकानों पर छापा मारते समय ये अहम दस्तावेज बरामद किए और संदिग्ध फंडिंग की निकासी गतिविधियों की जांच शुरू की गई है.

धर्मांतरण मामले की पृष्ठभूमि
छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने अपनी संस्था के माध्यम से नाबालिग लड़कियों का धर्मांतरण कराया और लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा. इस पूरे घटनाक्रम के चलते दिल्ली पुलिस, मुकदमा दर्ज करके बाबा को गिरफ्तार कर चुकी है.

ED ने इस सिलसिले में छांगुर बाबा और नवीन रोहरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. छापा मारकर जब लोगो शेल कंपनियों के दस्तावेज सामने आए, तो यह स्पष्ट हो गया कि धर्म और धर्मांतरण के कथित आयोजन के पीछे पैसों के गहरे लेन-देन का नेटवर्क भी काम कर रहा था. अब ED की तेजी से जांच चल रही है कि LOGOS MARINE SA के जरिए कितना पैसा भारत से बाहर ट्रांसफर हुआ और धर्मांतरण के नाम पर चला पैसा किधर गया. बाबा के खाते से जुड़े सारे दस्तावेज, लेन-देन और उसके वित्तीय कनेक्शन की गहरी पड़ताल की जा रही है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

छांगुर बाबा केस: धर्मांतरण के लिए पनामा से आ रहे थे डॉलर, ED को मिले अहम सबूत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments