Tuesday, July 22, 2025
Homeबॉलीवुडकर्ज में डूबे राजेश खन्ना ने जब बंगला बेचने से किया इनकार,...

कर्ज में डूबे राजेश खन्ना ने जब बंगला बेचने से किया इनकार, सोहेल खान के ऑफर पर कहा- ‘सड़क पर लाना चाहता है…’


Last Updated:

Rajesh Khanna Aashirwad Bungalow: राजेश खन्ना जो अपनी बुलंदी पर दोस्तों को महंगे-महंगे गिफ्ट देते थे, वो अपने अंतिम कुछ सालों में तंगहाली से जूझते रहे. अफवाहें उड़ीं कि वे कार्टर रोड पर मौजूद अपना बंगला आशीर्वाद बेचना चाहते थे, लेकिन जब सोहेल खान ने बंगला खरीदने की इच्छा जताई, तो उनके मैसेंजर बनकर पहुंचे स्क्रीनराइटर रुमी जाफरी को काका ने क्या जवाब दिया? आइए, जानते हैं.

नई दिल्ली: राजेश खन्ना का स्टारडम जबरदस्त था. वे भारत के पहले सुपरस्टार कहलाए. उन्होंने लगातार 17 सुपरहिट फिल्में दीं, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए. राजेश खन्ना ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई. बदकिस्मती से, वे जितनी तेजी से उभरे थे, उससे ज्यादा तेजी से नीचे आए. एक वक्त ऐसा आया कि वे कर्ज के बोझ तले दब गए.

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

राजेश खन्ना की तंगहाली में चर्चाएं उठीं कि वे अपना बंगला आशीर्वाद बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसे सलमान खान के छोटे भाई सोहेल ने उसे खरीदने का ऑफर दिया. राजेश खन्ना की बायोग्राफी ‘डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बींग राजेश खन्ना’ में एक जगह उनकी आर्थिक स्थिति का जिक्र है. किताब में लिखा है कि उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही थी, तब बातें उठीं कि वह अपना घर आशीर्वाद बेचने को तैयार हैं. (फोटो साभार: Instagram)

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

किसी को इन बातों की सच्चाई पता नहीं थी, लेकिन लोग विश्वास कर रहे थे, क्योंकि राजेश खन्ना परेशान दिख रहे थे. खबर आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के एयरियर का नोटिस जारी किया है, जिससे लोगों को अफवाहें सच लगने लगी थीं. (फोटो साभार: IMDb)

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

स्क्रीनराइटर रुमी जाफरी को याद है कि सलमान खान उन्हें कॉल करने वाले पहले शख्स थे, जिन्होंने बताया कि उनके भाई सोहेल खान आशीर्वाद खरीदने के इच्छुक हैं. सोहेल ने भरोसा दिलाया कि राजेश खन्ना कोई भी दाम बताएं, वह उसे न सिर्फ चुकाएंगे, बल्कि इनकम टैक्स का बकाया भी दे देंगे. इतना ही नहीं, सलमान खान ने राजेश खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में फ्री में काम करने का ऑफर भी दिया. खान परिवार ने डील पक्की करने के लिए रुमी जाफरी की मदद लेनी चाही.

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

रुमी जाफरी अपनी उत्सुकता छिपा नहीं सके. उन्होंने जब राजेश खन्ना को खान परिवार के ऑफर के बारे में बताया, तो वे एकदम शांत पड़ गए जिससे उनकी उदासी झलक रही थी. जब राजेश खन्ना ने अपना मुंह खोला, तो उन्होंने रुमी जाहरी से पूछा कि वे कैसे उन्हें यह सलाह दे सकते हैं? काका ने रुमी पर धोखा देने का आरोप लगाया. (फोटो साभार: Instagram)

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

रुमी ने बताया, ‘काकाजी ने कहा- मैं तुम्हें सन-इन-लॉ की तरह मानता हूं और तू मेरा घर बिकवाना चाहता है, सड़क पर लाना चाहता है. मेरे लिए समझाना मुश्किल था कि मैं सिर्फ एक डाकिया जैसा था जो सोहेल खान का मैसेज पहुंचा रहा था.’ (फोटो साभार: Instagram)

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

राजेश खन्ना ने दुखी मन से कहा कि वे एक दिन मर जाएंगे, लेकिन आशीर्वाद हमेशा रहेगा और लोग उन्हें कभी नहीं भूलेंगे. वे आखिरी दम तक इसी घर में रहे. वे अक्सर कहते थे, ‘राजा, राजा होता है, वह गद्दी पर बैठे या नहीं. वे आशीर्वाद को अपनी विरासत मानते थे.’

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

बंगले आशीर्वाद में शुरू में पारसी और एंग्लो-इंडियन परिवार रहते थे. राजेंद्र कुमार ने इसे खरीदकर अपनी बेटी ‘डिंपल’ का नाम दिया. घर के साथ अफवाहें थीं कि यह शुरुआत में बेहिसाब तरक्की लाता था, फिर उसे छीन लेता था. दिलचस्प बात है कि इस घर में शिफ्ट होने के बाद राजेंद्र कुमार का करियर बढ़ा और वे’जुबली कुमार’ कहलाए. लेकिन जल्द ही उन्हें कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा. (फोटो साभार: Instagram)

Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Aashirwad bungalow, Salman Khan, Sohail Khan, Rajesh Khanna financial troubles, Rajesh Khanna haunted bungalow, Rajesh Khanna news, Rajesh Khanna biography, राजेश खन्ना के बंगले की कहानी

राजेंद्र कुमार से यह घर राजेश खन्ना के पास चला गया, जिन्होंने इसे 3.5 लाख रुपये में खरीदा और इसे नाम दिया- ‘आशीर्वाद’. हालांकि, राजेश खन्ना का हाल भी राजेंद्र कुमार जैसा हुआ. राजेश खन्ना ने भारी नुकसान के बावजूद इसे नहीं बेचा और आखिरी सांस सत वहीं रहें. एक उद्योगपति ने 2014 में ‘आशीर्वाद’ खरीदा और दो साल बाद इसे ध्वस्त कर दिया. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

कर्ज में डूबे राजेश खन्ना ने जब सोहेल खान को बंगला बेचने से किया इनकार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments