प्रखंड के सरकारी स्कूलों में नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों का योगदान सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन 34 प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने कार्यभार संभाला। प्रभारी एचएम ने नए प्रधानाध्यापकों को प्रभार सौंपा। उत्क्रमित उच्चतर म
.
प्रभारी प्रधानाध्यापक नवील अहमद ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय का पूरा प्रभार सौंप दिया। क्षेत्र के सात उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक योगदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नए प्रधानाध्यापकों के आने से स्कूलों का शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा। सभी प्रधानाध्यापक मंगलवार तक कार्यभार संभाल लेंगे। इस मौके पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवील अहमद, वरीय शिक्षक सुरेश कुमार साह, अनिल कुमार बैठा, उमाशंकर बैठा, राजू कुमार, सोनू कुमार, सुशील त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।