फर्रुखाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हजारों श्रद्धालु गंगा जल भरकर शिवालयों की तरफ रवाना हुए।
फर्रुखाबाद में सावन के पावन महीने में भगवान शिव के भक्तों की धूम मची हुई है। हजारों श्रद्धालु गंगा जल भरकर विभिन्न शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं।
कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर लखीमपुर खीरी से एक विशेष जत्था पहुंचा। इस जत्थे में महिलाएं और युवतियां सहित लगभग 150 श्रद्धालु शामिल थे। इन्होंने 160 किलोमीटर की दूरी तय करके गंगा तट पर पहुंचकर अपनी कांवड़ में पवित्र जल भरा।

हजारों श्रद्धालु गंगा जल भरकर शिवालयों की तरफ रवाना हुए।

हजारों श्रद्धालु गंगा जल भरकर शिवालयों की तरफ रवाना हुए।
श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और कांवड़ में जल भरकर प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ शिवालय के लिए प्रस्थान किया। लखीमपुर खीरी के थाना बिचौली क्षेत्र से आई युवती मानसी ने बताया कि वह गंगाजल भरकर गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भगवान शिव को अर्पण करेगी।
कांवड़ यात्री हरिश्चंद्र ने जानकारी दी कि इस जत्थे में कुल 150 लोग शामिल हैं। इनमें 50 महिलाएं और युवतियां और 100 पुरुष हैं। सभी श्रद्धालु भक्तिभाव से भरे हुए हैं और शिवजी के दर्शन की आस लिए यात्रा कर रहे हैं।