Monday, July 28, 2025
Homeलाइफस्टाइलHappy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों...

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभक


Happy Hariyali Teej 2025 Wishes: स्त्रियों का सबसे खास पर्व हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. ये व्रत कठिन जरुर होता है लेकिन इसके प्रभाव और शंकर-पार्वती जी के आशीर्वाद से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्त होने की मान्यता है. चूंकि ये त्योहार भोलेनाथ और माता पार्वती के पुर्न मिलन का प्रतीक है इसलिए इस व्रत में की गई पूजा से मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूर्ण होती है.

हरियाली तीज के खास अवसर पर व्रती महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती है, हरे रंग के वस्त्र चूड़ियां पहनती हैं और अपनी बहन या सखी सहेली के साथ झूला भी झूलती हैं. साथ ही हरियाली तीज पर एक दूसरे को शुभकामनाओं भरे संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दी जाती है.

हरियाली तीज पर हो शिव-गौरी की कृपा
जीवन में आए खुशियां अपार
इस तीज मिले आपको मनचाहा प्यार
शुभ हरियाली तीज

भगवान शिव की कृपा होगी,
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब हम सब मिलकर मनाएंगे 
हरियाली तीज का त्योहार

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

शिव-पार्वती का प्रेम अमर है,
पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत बनाए,
हरियाली तीज का त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार
शुभ हरियाली तीज

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

चूड़ियों की खनक और पायल की झंकार,
तीज पर सजनी की मुस्कान सबसे प्यारा उपहार

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

सावन की घटा छाए, खुशियों की बहार आए, 
तीज का ये पर्व आपके जीवन में हरियाली लाए 
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है
झूलों की मस्ती, सावन की फुहार, 
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार.
हैप्पी हरियाली तीज

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाये तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका सुहाग अमर रहे 
और जीवन में प्रेम की बहार बनी रहे. 
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hariyali teej 2025 Wishes: हरी-हरी चूड़ियां खनके, हरियाली तीज पर सहेलियों को भेजें ये शुभकामनाएं

Dhanteras 2025 Date: धनतेरस 2025 में कब ? तारीख, तिथि और मुहूर्त देखें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments