Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुडपिछले 1 महीने से दिक्कतों से गुजर रही थीं जीनत अमान, कमबैक...

पिछले 1 महीने से दिक्कतों से गुजर रही थीं जीनत अमान, कमबैक कर किया ये खुलासा, सेलिना जेटली ने किया कमेंट


Last Updated:

जीनत अमान के लिए पिछले एक महीने काफी दिक्कतों और परेशानियों में बीते. इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया हुआ था. जीनत ने बताया कि इंटरनेट पर उनपर बनाए मीम्स ही उन्हें पॉजिटिविटी देते थे.

जीनत अमान फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @thezeenataman)

हाइलाइट्स

  • जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया.
  • जीनत अमान ने मीम्स से पॉजिटिविटी पाई.
  • सेलिना जेटली ने जीनत अमान को सपोर्ट किया.
मुंबई. जीनत अमान कुछ हफ्तों के ब्रेक बाद इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. जीनत ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली के लिए यह बहुत ही गंभीर महीना था, जिसकी वजह वह इंस्टाग्राम से दूर रहीं. भले ही उनके साथ महीने भर दिक्कतें रहीं, लेकिन उन्होंने बहुत ही मजाकिया अंदाज में कमबैक किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरनेशन पर कई मीम्स देखे, जिनमें से कई उनके फिल्मी करियर और इमेज पर बेस्ड थे. इन मीम में देव आनंद और प्रेम चोपड़ा जैसे बड़े कलाकार शामित थे.

जीनत अमान ने बताया कि फनी क्रिएशन्स ने उन्हें उदासी से बाहर निकलने और लाइफ के अच्छे पहलुओं से फिर से जुड़ने में मदद की. जीनत ने मीम्स अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए एक नोट लिखा,”अमान-खान फैमिली में यह बहुत गंभीर महीना रहा है, जो मेरी लंबी चुप्पी को समझा सकता है.” हालांकि, अपनी दिक्कतों को खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया कि पर्सनली उकने लिए बहुत इमोशनली चैलेंजेस रहे.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments