Last Updated:
‘सैयारा’ और अहान पांडे की हर जगह चर्चा हो रही है. एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी अहान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ‘द रेलवे मैन’ के सेट पर एक साथ काम किया था. अहान सेट पर एडी थे. उनको वैन से सेट पर ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अहान पांडे ‘सैयारा’ में हीरो बनने से पहले AD थे.
- दिव्येंदु भट्टाचार्य ने अहान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.
- ‘सैयारा’ की सफलता ने अहान पांडे को स्टार बना दिया.
दिब्येंदु भट्टाचार्य ने ‘जामताड़ा’, ‘देव डी’, ‘पोचर्स’ समेत कई फिल्मों और सीरीज में अहम रोल निभाए हैं. न्यूज़18 शोशा के साथ बातचीत में दिव्येंदु ने ‘द रेलवे मेन’ के सेट पर अहान पांडे से मिलने के समय को याद किया. अहान इस सीरीज के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) के तौर पर काम कर रहे थे. उनकी अहान से अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी.
अहान पांडे के लिए खुश है दिब्येंदु भट्टाचार्य
‘सैयारा’ की फिल्म मार्केटिंग पर दिव्येंदु भट्टाचार्य का रिएक्शन
दिब्येंदु भट्टाचार्य ने आगे बताया कि उभरती प्रतिभाओं से भरी इस इंडस्ट्री में अलग दिखना कितना मुश्किल है. जब उनसे फिल्म प्रमोशन के बढ़ते महत्व और ‘सैयारा’ जैसी फिल्म के कम मार्केटिंग के बावजूद नेशनल सेंसेशन बनने के बारे में पूछा गया, तो दिव्येंदु ने कहा, “यह कहना बहुत मुश्किल है. कोई गणित नहीं है. मुझे लगता है अगर यह गणित किसी को पता होता ना, तो दुनिया की सारी फिल्में हिट होतीं. यहां तक कि वार्नर ब्रदर्स को भी नहीं पता, धर्मा को भी नहीं पता, यश राज को भी नहीं पता. कोई प्रोडक्शन हाउस वास्तव में नहीं जानता कि क्या काम करेगा.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें