सहारनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रिंसिपलों का वेतन रोक दिया है। इन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50% प्रतिशत से भी कम दर्ज की गई थी। विभाग ने इन सभी प्रधानाध्यापकों से तीन दिन के
.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने कहा-बच्चों की उपस्थिति में लगातार गिरावट चिंताजनक है। कई बार निर्देश देने के बावजूद जब सुधार नहीं हुआ, तो 24 प्रिंसिपलों का वेतन रोका गया है। उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उपस्थिति में सुधार नहीं होता, तो आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 50% से कम है।
जिले में कुल 1,438 बेसिक स्कूल संचालित हैं, जिनमें करीब दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। लेकिन विभागीय आंकड़े बताते हैं कि इनमें से अधिकांश स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50% से भी कम बनी हुई है।
शिक्षा विभाग द्वारा इससे पहले भी प्रिंसिपलों को उपस्थिति सुधारने के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हो सका। विभाग का मानना है कि बच्चों की नियमित उपस्थिति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ी है, बल्कि सरकार की योजनाओं जैसे मिड-डे मील, यूनिफॉर्म, किताबें और छात्रवृत्ति का लाभ भी तभी मिल सकेगा, जब बच्चे विद्यालय आएंगे।
इन ब्लॉकों के प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई
- बलियाखेड़ी: 3
- देवबंद: 1
- मुजफ्फराबाद: 2
- नागल: 1
- नकुड़: 7
- पुंवारका: 2
- साढ़ौली कदीम: 2
- सहारनपुर नगर: 3
- सरसावा: 3