टमाटर पराठा बनाने के लिए सामग्री
बारीक कटे टमाटर- 4
बारीक कटी प्याज- 1-2
अदरक-लहसुन पेस्ट- 2 टी स्पून
जीरा- 1 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 1 टी स्पून
हल्दी- 1/2 टी स्पून
गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
कसूरी मेथी- 1 टी स्पून
कटा हरा धनिया- 2 टेबलस्पून
अजवाइन- 1/2 टी स्पून
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार
यह पराठा बनाने के लिए टमाटर-प्याज को बारीक काट लें. फिर कड़ाही में 3-4 टी स्पून तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और कसूरी मेथी डालकर कुछ सेकेंड तक भूनें. जीरा तड़कने लगे तो कड़ाही में अदरक-लहसुन पेस्ट और बारीक कटी प्याज डालकर सॉट करें. प्याज नरम होने पर उसमें बारीक कटे टमाटर डालें और चलाते हुए पकाएं. पकाने के दौरान प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद गैस की फ्लेम धीमी करें और हल्दी, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा नमक डालकर सॉट करें. इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकालकर ठंडा होने दें.
इस बीच एक बड़ी मिक्सिगं बाउल में गेहूं का आटा डाल दें. आटे में अजवाइन, धनिया पत्ती और चुटकीभर नमक डालकर मिक्स करें. इसके बाद तैयार टमाटर का मिश्रण आटे में डालकर मिक्स कर लें और आटा गूंथ लें. अब एक नॉनस्टिक पैन/तवे को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें. अब आटे की एक लोई तोडे़ं और उससे मोटा पराठा बेल लें. पराठा बेलने के बाद गर्म तवे पर डालें और कुछ देर तक सकें. पराठा तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा होकर कुरकुरा न हो जाए. इसके बाद प्लेट में उतार लें. अब आप हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.