Wednesday, July 30, 2025
HomeएजुकेशनSSC MTS & Havaldar Exam 2025: बढ़ाई गई वैकेंसी, अब इतने पदों...

SSC MTS & Havaldar Exam 2025: बढ़ाई गई वैकेंसी, अब इतने पदों पर होगा चयन; नोटिस जारी


Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2025 के लिए संभावित रिक्तियां जारी की हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन किया है, वे सभी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिस को देख सकते हैं। 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, एमटीएस के लिए टेंटेटिव वैकेंसी 4375 है। वहीं, हवलदार पद के लिए रिक्तियों की संख्या1075 से बढ़ाकर 1089 कर दी गई है।

आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “उम्मीदवार कृपया 26.06.2025 को आयोग द्वारा प्रकाशित मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2025 के नोटिस का संदर्भ लें। परीक्षा के नोटिस के पैरा 2.1 में उल्लिखित एमटीएस के लिए अनंतिम रिक्तियों को 4375 के रूप में पढ़ा जा सकता है और हवलदार की रिक्ति को 1075 के बजाय 1089 के रूप में पढ़ा जा सकता है। 26.06.2025 के नोटिस के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।”

आधिकारिक नोटिस

Image Source : SSC OFFICIAL WEBSITE

आधिकारिक नोटिस

नोटिस को कैसे करें चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए नोटिस को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ठ
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा। 
  • अब कैंडिडेट्स नोटिस को चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

नोटिस के लिए डायरेक्ट लिंक

 

सुधार विंडो 29 जुलाई को खुलेगी और 31 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को उनकी आवश्यकता के अनुसार केवल ऑनलाइन आवेदन डेटा में अपेक्षित सुधार/परिवर्तन करने के बाद आवेदन फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments