Last Updated:
PM नरेंद्र मोदी ने संसद में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को केवल तीन देशों का समर्थन मिला. उन्होंने नाम नहीं लिए मगर यह जगजाहिर है कि वे तीन देश कौन हैं.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की.
- पाकिस्तान को केवल तीन देशों का समर्थन मिला.
- कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम ने आलोचना की.
नई दिल्ली: संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया. एक सवाल जो बार-बार पूछा गया, वह यह था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया ने पाकिस्तान की निंदा क्यों नहीं की. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर विदेश नीति में विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने दोपहर में कहा था कि ‘पहलगाम हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की.’ जब पीएम मोदी बोलने आए तो उन्होंने साफ कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया, जबकि बाकी सभी ने भारत का साथ दिया. मोदी के इस जवाब ने विपक्ष की पूरी लाइन को पलट दिया. उन्होंने साफ किया कि फ्रांस, रूस, जर्मनी, BRICS और QUAD जैसे बड़े ब्लॉक्स ने भी भारत का समर्थन किया.
पीएम मोदी ने उन तीन देशों के नाम नहीं लिए जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया. लेकिन विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं से साफ है कि ये देश चीन, तुर्की और अजरबैजान हैं.
#OperationSindoor | No country stopped India from defending itself. Only 3 nations supported Pakistan out of 193. The whole world supported India but unfortunately Congress didn’t support India’s brave hearts. Our Army achieved 100% of its targets: PM Modi in #LokSabha pic.twitter.com/3zzEfKZOVa

