Tuesday, December 2, 2025
HomeएजुकेशनRRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें यहां

RRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें यहां


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

RRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड पदों (केंद्रीकृत रोजगार सूचना संख्या 07/2024) के अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर आधिकारिक सूचना और अपडेट देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 थी।

कब से कब तक होगी परीक्षा 

जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए परीक्षा (सीबीटी) 10 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।





परीक्षा परीक्षा शेड्यूल

मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड


(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

10 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025

कैसे करें चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ठ
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने शेड्यूल खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार शेड्यूल को चेक करें और डाउनवलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।

एग्जाम सिटी स्लिप को परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले आरआरबी की आधिकाारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। आरआरबी की इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ मूल आधार कार्ड या ई-वेरीफाइड आधार का प्रिंट आउट लाना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर आने से पहले आधार यूआईडीएआई में अनलॉक होना चाहिए। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों के सलाह दी जाती है कि वे अपनी पैनी निगाह को आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments